मुरैना। चंबल के रेत का अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए भले ही पुलिस ने पूरी बटालियन लगा दी हो, लेकिन फिर भी मुरैना एसपी आशुतोष बागरी रेत माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम रहे हैं. गुरुवार की सुबह अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मुरैना से बानमोर की ओर जा रही थी. इसकी भनक लगते ही नूराबाद थाना पुलिस उसके पीछे लग गई. पुलिस को पीछा करते देख रेत माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए ले जा रहा था. इसी लापरवाही के चलते जेके टायर फैक्ट्री के सामने बाइक पर सवार 4 मजदूरों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद माफिया फर्राटे भरते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगाकर ले गया. पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चालक को भी पकड़ लिया.
मजदूरों की पहचानः घायल हुए चारों मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई, यहां से एक गंभीर घायल को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि घायल 3 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस के अनुसार मृतक संजय नगर निवासी 45 वर्षीय गुलशन जाटव है. घायल मजदूरों के नाम दिनेश जाटव उम्र 35, रवि जाटव उम्र 30 वर्ष और अमर सिंह जाटव उम्र 42 वर्ष है सभी ग्वालियर के रहने वाले है. ये मुरैना टोल प्लाजा के पास एक जेके टायर फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तारः इस मामले में थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि चंबल के रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पुलिस पीछा कर रही थी, तभी उसने बाइक सवार 4 मजदूरों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए है. साथ में उन्होंने कहा कि पुलिस ने चालक को हवालात में बंद कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है.