मुरैना। चंबल के कुख्यात डकैत ने अपने से 30 साल छोटी लड़की से शादी करने के लिए उसके चाचा का अपहरण कर लिया. डकैत पर पहले से ही 70 हजार रुपए का इनाम घोषित है. लड़की के पिता को बात नहीं मानने पर उनके छोटे भाई को को जान से मार देने की धमकी दी गई है. कुख्यात डकैत का नाम गुड्डा गुर्जर है. इस समय वह ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे खूंखार डकैत है.
गुड्डा गुर्जर के खिलाफ हत्या, लूट और अपहरण सहित तीन दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं. डकैत की तलाश न केवल मुरैना बल्कि राजस्थान के धौलपुर, भिंड, ग्वालियर और शिवपुरी पुलिस को भी है. धमकी मिलने के बाद लड़की के पिता मेहताब ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया से अपने भाई और बेटी को बचाने की गुहार लगाई है.
लड़की के चाचा का अपहरण कर बनाया दबाव
डकैत गुड्डा गुर्जर की उम्र 50 साल है, और वह 20 साल की लड़की से शादी करना चाहता है. वह जिले की खोगांव में रहने वाले मुंशी सिंह गुर्जर की बेटी है. डकैत ने बच्ची के पिता मेहताब सिंह से कहा कि वह उसकी शादी अपनी लड़की से करा दे, लेकिन इस पर मेहताब सिंह तैयार नहीं हुआ. जब मेहताब सिंह शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो डकैत गुड्डा गुर्जर ने उसके भाई पंजाब सिंह गुर्जर का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया.
एसपी के पास मदद के लिए पहुंचे पीड़ित
अपने भाई का अपहरण होने के बाद मेहताब सिंह दौड़ा-दौड़ा पहाड़गढ़ थाने पहुंचा, और इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद अगले ही दिन गुरुवार को वह पुलिस अधीक्षक मुरैना के कार्यालय पहुंचा. एसपी के ऑफिस में उपलब्ध ना होने के कारण वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के पास पहुंचा, और बताया कि डकैत गुड्डा गुर्जर उसकी लड़की से जबरन शादी करना चाहता है. जब उसने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसने उसके भाई पंजाब सिंह गुुर्जर का अपहरण कर लिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर संज्ञान में ले लिया है.
34000 रुपए में बिके 'कंगना-आर्यन', गधों के मेले में हुई नीलामी, 14000 में 'वैक्सीन' भी बिका
पहाड़गढ़ पुलिस पर पीड़ित के आरोप
मेहताब सिंह ने पहाड़गढ़ पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने गुड्डा गुर्जर को 12 नवंबर 2021 को रात 11 बजे पहाड़गढ़ के ईश्वर की सिरकाई जगह पर गिरोह के साथ देखा था. उसने इस बात की सूचना पहाड़गढ़ थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने वहां जाकर दबिश नहीं दी.