मुरैना। 'सिर्फ मुरैना में ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में बीजेपी की स्थिति बहुत खराब है. मुरैना की सभी सीटे कांग्रेस जीत रही है. बीजेपी के झूठ, भ्रष्टाचार और महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. इस सरकार को बदलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े उत्साहित है. वह सरकार बदलकर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है." यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी शिव भाटिया ने आज मुरैना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने आज मुरैना विधायक राकेश मावई को लोकसभा पर्यवेक्षक बनाए जाने का पत्र भी सौंपा.
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी शिव भाटिया आज मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने मुरैना विधायक राकेश मावई को लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाए जाने का पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, भाजपा नेताओं के दिमाग मे एक बीमारी है. वह अपना एजेंडा दूसरों के ऊपर थोपना चाहते है. हम उनके एजेंडा को भला क्यों माने. यह देश हर उस प्राणी का है, जो यहां पर निवास करता है. इसलिए हमें उनसे पूछने की जरूरत नही है, किसको रखना है और किसको नही.
पूजा और धर्म सम्मान की चीजें होती है, बाजार में बात करने की नही. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की स्थिति पूरे मध्य प्रदेश में खराब है. यदि इतनी अच्छी स्थिति होती तो, उनको इतने बड़े तीस मार खा चुनाव में उतारने की जरूरत नहीं पड़ती. भाटिया ने पार्टी के अंदर बड़ रही कलह के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि, पूरी कांग्रेस पार्टी एक जुट है. कहीं कोई मदभेद नही है. कार्यकर्ताओ का रूठना स्वाभाविक है. पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मजबूती के साथ खड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें... |
इसलिए, इनको अपना हक और अधिकार मांगने का पूरा अधिकार है. भाजपा सरकार के प्रति कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ का गुस्सा पूरे चरम पर है. वह इस भाजपा सरकार को बदलकर अपने बच्चो का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है. इसलिए इतने जोश में है। सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने मेंं लगे हुए हैं.