मुरैना। मुरैना के नेशनल हाईवे -44 पर एक तांत्रिक बाबा को कुत्ते का मांस नोचते हुए देख लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साई भीड़ ने बाबा की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. घटना नूराबाद थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर करुआ गांव के पास की है. पुलिस का कहना है कि बाबा बेकसूर है. इसलिए न तो बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और नहीं भीड़ के खिलाफ की गई. बाबा को छोड़ दिया गया है. बाबा की तरफ से कुत्ते का मांस नोचते हुए और भीड़ की तरफ से उनसे मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे -44 पर करुआ गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई थी. नेशनल हाईवे से गुजर रहे, एक तांत्रिक बाबा की नजर उस मरे हुए स्ट्रीट डॉग पर पड़ी. वह उसके पास पहुंच गया. बाबा अपने दोनों हाथों को कुत्ते के पेट मे घुसाकर उसकी अंतड़ियां बाहर निकालने के बाद उसे नोच रहा था. तभी किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया.
इसके बाद राहगीर ने शोर मचाकर अन्य लोगों को वहां बुला लिया. राहगीर ने वीडियो दिखाते हुए लोगो को बताया कि, बाबा मरे हुए कुत्ते का मांस नोचकर खा रहा है. यह कोई तांत्रिक है. यह बात सुनते ही, भीड़ का गुस्सा भड़क गया. गुस्साई भीड़ ने बाबा को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करते हुए नूराबाद पुलिस के हवाले कर दिया.
अब इस मामले में टीआई नूरवाद रामबाबू सिंह यादव का कहना- 'बाबा का नाम गंगाराम है. उसके पास न तो कोई हथियार मौजूद था. इससे वह कुत्ते को मार सके और ना ही उसके मुंह से खून लगा था. इससे इस बात की पुष्टि हो सके कि, वह मांस खा रहा था. कुत्ते की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. इसलिए बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई है. बाबा ने भी मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग नहीं की है. इसलिए बाबा को छोड़कर मामला रफा-दफा कर दिया गया है. तांत्रिक बाबा की तरफ से कुत्ते का मांस नोंचते हुए भीड़ द्वारा बाबा की मारपीट के वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.'