मुरैना। शहर में बीती देर रात अधीक्षिका और गार्ड को चकमा देकर 3 नाबालिग बच्चियां और एक युवती महिला बालिका सुधार गृह से गायब हो गई. ये घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की है. गायब हुई बच्चियां मुरैना और शिवपुरी जिले की रहने वाली बताई गई हैं. वे विगत 8 महीने से महिला बालिका सुधार गृह में रह रही थीं. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया. अधीक्षिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.
महिला बालिका सुधार गृह से 4 बच्चियां गायबः जानकारी के अनुसार मुरैना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की हद में आने वाले बड़ोखर स्थित महिला बालिका सुधार गृह से बीती देर रात 3 नाबालिग बच्चियां और एक युवती अधीक्षिका और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गईं. अधीक्षिका ने रविवार की सुबह इसकी रिपोर्ट स्टेशन थाने में दर्ज कराई. अधीक्षिका ने पुलिस को बताया कि, ''बालिका सुधार गृह में शनिवार की शाम को सभी बच्चियां खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चली गई थीं. सुबह करीब 3:30 बजे उनकी आंख खुली तो मुख्य दरवाजे का चैनल गेट ऊपर उठा हुआ था. अनहोनी की आशंका को भांपते हुए उन्होंने तुरंत गार्ड को बुलाया. इसके बाद बच्चियों को देखा तो 4 लड़कियां गायब थीं. गायब होने वाली लड़कियों में 3 नाबालिग और एक बालिग हैं.'' प्रथम दृष्टया लड़कियां चैनल गेट को ऊपर उठाकर भागी हैं.'' पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर गार्ड व अन्य लोगों से पूछताछ की और गायब हुई लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- |
लड़कियोंं की तलाश की शुरूः सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि, ''महिला बालिका सुधार गृह से बीती रात 4 लड़कियों के गायब होने की सूचना मिली है, जिसमें 3 नाबालिग और 1 बालिग है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और गायब हुए बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है.''