मुरैना। जिले के नए एसपी ललित शाक्यवार इस समय एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों थानों के औचक निरीक्षण कर रहे एसपी सोमवार की शाम अचानक सिविल लाइन थाने में जा पहुंचे. साधारण कपड़े में जैसे ही एसपी थाने के अंदर दाखिल हुए, तो सबसे पहले एचसीएम देवेंद्र शर्मा पर नजर पड़ी, जो टूटी हुई कुर्सी पर बैठे हुए थे. कुर्सी की हालत देखकर एसपी ने एचसीएम को फटकारा और फिर थाना प्रभारी विनय यादव को निर्देश दिए कि इनके लिए अभी नई कुर्सी मंगवाएं. इसके बाद एसपी ने थाने के अंदर जाकर निरीक्षण किया. एसपी ललित शाक्यवार ने थाने के बाहर रखे जब्ती वाहनों की संख्या देखकर थाना प्रभारी पर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द उन्हें हटाने के निर्देश दिए.
दरअसल, एसपी ललित शाक्यवार सोमवार की शाम ऑफिस से अपने बंगले की ओर निकले थे, लेकिन बैरियर चौराहे से बंगले की ओर न मुड़ते हुए एसपी अचानक सीधे सिविल लाइन थाने में जा पहुंचे. उन्होंने थाने और स्टोररुम का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी को थाने के अंदर बैरक की टूटी हुई जालियां और थाने में उजाले की कमी दिखाई दी, जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी विनय यादव से कहा कि टूटी हुई जाली, खिड़की और लाइटों को जल्द से जल्द सही कराया जाए.
रात में साइकिल से कोतवाली पहुंचे एसपी, कहा- डंडे का प्रयोग न करें, व्यवहार में लाएं शालीनता
नई जगह शिफ्ट होगा सिविल लाइन थाना
एसपी ललित शाक्यवार ने मीडिया को बताया कि बानमौर और नूराबाद थाने का भी निरक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थानों में कई कमियां मिली है, जिनको जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह सिविल लाइन थाना के निरीक्षण के दौरान कमी पाई गई है, लेकिन थाने के लिए जगह कम है इसलिए सिविल लाइन थाने की नई बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. कार्य पूरा हो जाने पर सिविल लाइन थाना नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा.
पुलिस आवासों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एसपी ललित शाक्यवार ने सिविल लाइन थाने के पीछे बने पुलिस आवासों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान घर में खड़ी एक महिला पुलिसकर्मी से आवासों में बिजली, पानी और साफ-सफाई व्यवस्था की जानकारी ली. जिस पर पुलिसकर्मी और उनके स्टाफ ने संतुष्टि जताई. सिविल लाइन थाने का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने कहा कि वो जिलेभर के थानों का निरीक्षण करके कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.