मुरैना। जिले की सबलगढ़ तहसील में रविवार तड़के श्मशान घाट के पास पेड़ पर एक युवक का शव झूलता हुआ मिला है. युवक की मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों का कहना है कि, उनके प्लॉट पर दबंग जाति के लोग कब्जा करना चाहते थे. वे राजीनामा करने के लिए लगातार उस पर दवाब बना रहे थे. एसडीएम ने भी आरोपियों का पक्ष लेते हुए उनके घर तोड़ने की धमकी दी थी. शाम को 4-5 लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे, इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. आक्रोशित परिजनों ने रामपुर रोड पर जाम लगा दिया ये जाम शाम तक नहीं खोला गया, पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
डकैत पान सिंह तोमर बनने की दी धमकी: जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित रामपुर रोड पर कमल रावत का 2400 वर्ग फीट का एक प्लॉट है. इस पर उच्च जाति के युवक ने अपना हक जताते हुए दो दिन पहले एक वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो में उसने बीहड़ में कूदकर डकैत पान सिंह तोमर बनने की धमकी दी थी. इसके बाद दबंग जाति के लोगों ने एक जुट होकर कमल रावत पर दवाब बनाना शुरू कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि, एसडीएम ने भी आरोपियों का पक्ष लेते हुए उनके घर तोड़ने की धमकी दी थी. एसडीएम की धमकी के बाद कमल डिप्रेशन में आ गया था.
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप: शनिवार की रात को आरोपी पक्ष के 4-5 लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे, इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों का आरोप है कि, ''आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. इसलिए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनके घरों पर बुल्डोजर चलाया जाए. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.''
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने मौत के मामले को आत्महत्या बताया है. उनका कहना है कि, ''दो दिन पहले एक युवक का वीडियो सामने आया था. इसमे वह प्लॉट पर कब्जा होने की बात कह रहा था. दरअसल जिस प्लॉट की वह बात कर रहा था, वह जगह सरकारी है. इस पर दोनों पक्ष अपना-अपना हक जता रहे थे. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई की थी. रविवार सुबह युवक ने आत्महत्या कर ली है. उसने किस वजह से सुसाइड किया है, यह जांच के बाद सामने आएगा.''
Also Read: |
परिजनों ने लगाया चक्काजाम: कमल रावत की मृत्यु की खबर सुनकर नाते रिश्तेदार और परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों ने राम मंदिर चौराहे पर रामपुर रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग है की धमकी देने वाले लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाये और उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जाये. हंगामे की खबर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन शाम साढ़े 4 बजे तक परिजनों ने जाम नहीं खोला है. सबलगढ़ में भारी पुलिस बल तैनात होने और राम मंदिर चौराहे पर जाम लगा रहा.