मुरैना। मुरैना के सुमावली कस्बे में प्रेक्टिस करने वाले एक वृद्ध डॉक्टर का उसके ही पड़ोस के आरएमपी डॉक्टर ने अपनी रिश्तेदार महिला की मदद से डॉक्टर का अश्लील वीडियो बनवाया, इस काम में वृद्ध महिला ने अपने बेटे-बहू की मदद ली थी. आरोपियों ने डॉक्टर को ब्लैकमेल कर 1 लाख रुपए ठग चुके थे, (morena latest news) जब उन्होंने 3 लाख की डिमांड और की तब परेशान वृद्ध ने पुलिस में इसकी शिकायत 24 मई को सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के साथ उसके दो सहयोगी युवकों व ब्लैकमेलिंग में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
देसी कट्टा लगाकर की थी लूट: जौरा कस्बे के रामनगर में रहने वाले 57 वर्षीय वृद्ध सुमावली में अपना क्लीनिक चलाते हैं, उनके पास में ही एक डॉक्टर और क्लीनिक संचालित करता है. 16 मई को आरोपी डॉक्टर ने वृद्ध डॉक्टर का मोबाइल फोन यह कहकर मांगा कि एक रिश्तेदार से बात करनी है, उसी दिन शाम 5 बजे वृद्ध डॉक्टर के मोबाइल पर एक महिला ने कॉल करके अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं. वृद्ध डॉक्टर ने महिला की बातें सुनकर फोन काट दिया, जिसके दो दिन बाद 18 मई काे वृद्ध डॉक्टर ने अपनी क्लीनिक बंद की और चचेरे भाई की बेटी की शादी में शामिल होने बाइक से निकल गए. इसी दौरान महाराजपुरा नहर के पास दो युवकों ने उनके ऊपर देसी कट्टा लगाकर वांसी नहर की पुलिया पर ले गए. यहां उन्होंने वृद्ध से उसकी अंगूठी छीन ली, फिर उसे जौरी गांव में नरुआ के पास स्थिति एक सूने मकान में ले गए.
ऐसे रची साजिश: खाली मकान में ले जाने के बाद एक वृद्ध महिला जो अक्सर वृद्ध डॉक्टर के क्लीनिक पर इलाज के लिए आती थी, वहां मौजूद थी. इसके बाद आरोपी वृद्धा के कहने पर उसके बेटे ने अपने साथी और पत्नी के साथ मिलकर डॉक्टर के साथ कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने वृद्ध के कपड़े उतारकर महिला के साथ अश्लील वीडियो बना ली, जिसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर को धमकाया कि वे वीडियो से उन्हें बदनाम कर देंगे.
ऐसे पुलिस तक पहुंचा मामला: वृद्ध डॉक्टर से आरोपियों ने घटना के समय ही 3 हजार रुपए ले लिए और ब्लैकमेल करने की धमकी देकर खाते से 10 हजार रुपए भी निकलवा लिए. इसके बाद पांचों आरोपियों ने मिलकर वृद्ध डॉक्टर से कुल 1 लाख रुपये वसूले. लेकिन जब इसके बाद भी 23 मई को आरोपी डॉक्टर से दोबारा 3 लाख रुपए मांगे तो पीड़ित डॉक्टर ने यह बात अपने परिजन को बताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. फिलहाल पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली पूरी गैंग को गिरफ्तार कर लिया है.