मुरैना। मुरैना जिला जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी मोनू उर्फ विजयकांत डंडौतिया ने कल यानी बुधवार को मुख्य प्रहरी देवेन्द्र शर्मा पर चप्पल से हमला कर दिया. इस घटना से जेल में हंगामा होने पर अन्य प्रहरियों ने बंदी को पीटकर काबू में कर लिया. घटना को लेकर प्रहरी ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की जिस पर से पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा कायम कर लिया है.
मुख्य प्रहरी पर चप्पल फेंककर हमला: जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्य प्रहरी देवेन्द्र शर्मा जिला जेल के भ्रमण पर थे तभी जेल में बंद मोनू उर्फ विजयकांत डंडौतिया ने निशाना साधकर मुख्य प्रहरी को चप्पल फेंककर मारी. जब चप्पल मुख्य प्रहरी के बगल से निकल गई, तो आरोपी मोनू हाथ में दूसरी चप्पल लेकर मुख्य प्रहरी को मारने दौड़ा. हालांकि, इसके पहले ही अन्य प्रहरियों ने उसे पकड़ लिया. इस सीन को देखकर जेल स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसने बंदी मोनू डंडौतिया की हजामत बनाकर उसे काबू में लिया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में यह सामने नहीं आया कि आखिर बंदी ने मुख्य प्रहरी पर चप्पल फेंककर क्यों मारी, जिससे कई चर्चाएं सामने आने लगी हैं. इसके पहले उक्त बंदी ने ऐसा किया या नहीं, यह भी किसी के द्वारा नहीं बताया गया. शिकायत पर से सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी मोनू डंडौतिया के खिलाफ धारा 353, 186 और 332 का अपराध पंजीबद्ध किया है, जिसमें पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही बंदी पर एक ओर FIR दर्ज हो गई है.(Morena jail chief guard attacked) (chief guard attacked by rape accuse by sleepers)