ETV Bharat / state

Morena illegal mining पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी, जाने क्या है पूरा मामला - अवैध खनन पर अधिकारियों साधी चुप्पी

मध्यप्रदेश, उसमें भी खासकर चम्बल क्षेत्र में अवैध खनन माफिया बेखौफ है. उसकी वजह खुद खनन विभाग के कुछ कर्मचारी हैं. जिनके सहयोग से यह अवैध रेत खनन किया जा रहा है. मुरैना में बरोठा घाट पर पदस्थ वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर और रेत उत्खनन करने वाले अंकित रावत के बीच पैसे को लेकर बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं. इस बारे में वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर का कहना है कि कार्रवाई से परेशान होकर फर्जी आरोप लगा रहे हैं माफिया. (Morena illegal mining)

Morena illegal mining
कार्रवाई से परेशान होकर फर्जी आरोप लगा रहे हैं माफिया
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 2:20 PM IST

मुरैना अवैध खनन पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मुरैना। मुरैना जिले में चंबल नदी से अवैध रेत का उत्खनन रोकने के वन विभाग के अधिकारी कितने भी दावे कर रहे हो, लेकिन हकीकत ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी उनके ही स्टाफ की मदद से माफिया अवैध रूप से रेत निकालकर बाजार में बेच रहा हैं. बीते रोज सबलगढ़ क्षेत्र के बरोठा घाट पर पदस्थ वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर और रेत उत्खनन करने वाले अंकित रावत निवासी मढ़ेवा के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल हुई है. जिसमें वनरक्षक महीना पूरा होने और रुपये न मिलने पर नदी किनारे आने वाले ट्रैक्टरों को पकड़कर बंद करने की बात कह रहा है.जो ऑडियो अब शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस ऑडियो वायरल पर वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी चुप्पी साधी हुई है. (Morena illegal mining) (Officials remained silent)

खरगोन में अवैध खनन माफियाओं पर देर रात हुआ बड़ा एक्शन, जाने फिर क्या हुआ.. Video..

पांच हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर मांगते हैंः वन विभाग के वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर जिस रेत माफिया अंकित रावत निवासी मढ़ेवा से रुपयों के लेनदेन की बात कर रहे हैं. उसने भी एक लिखित आवेदन देकर वनरक्षक की शिकायत की है कि धर्मवीर गुर्जर बरोठा घाट से रेत निकालने के एवज में मुझसे और मेरे एक अन्य साथी से प्रति ट्रैक्टर पांच हजार रुपए मांग रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में जब वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर से बात की गई तो उनका कहना है कि हम रेत कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. पांच दिन के अंतराल में हमने चार से पांच ट्रैक्टर पकड़े हैं. इसलिए बौखलाकर माफिया मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है. (Demands 5 thousand rupees per tractor)

मुरैना अवैध खनन पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मुरैना। मुरैना जिले में चंबल नदी से अवैध रेत का उत्खनन रोकने के वन विभाग के अधिकारी कितने भी दावे कर रहे हो, लेकिन हकीकत ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी उनके ही स्टाफ की मदद से माफिया अवैध रूप से रेत निकालकर बाजार में बेच रहा हैं. बीते रोज सबलगढ़ क्षेत्र के बरोठा घाट पर पदस्थ वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर और रेत उत्खनन करने वाले अंकित रावत निवासी मढ़ेवा के बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल हुई है. जिसमें वनरक्षक महीना पूरा होने और रुपये न मिलने पर नदी किनारे आने वाले ट्रैक्टरों को पकड़कर बंद करने की बात कह रहा है.जो ऑडियो अब शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस ऑडियो वायरल पर वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी चुप्पी साधी हुई है. (Morena illegal mining) (Officials remained silent)

खरगोन में अवैध खनन माफियाओं पर देर रात हुआ बड़ा एक्शन, जाने फिर क्या हुआ.. Video..

पांच हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर मांगते हैंः वन विभाग के वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर जिस रेत माफिया अंकित रावत निवासी मढ़ेवा से रुपयों के लेनदेन की बात कर रहे हैं. उसने भी एक लिखित आवेदन देकर वनरक्षक की शिकायत की है कि धर्मवीर गुर्जर बरोठा घाट से रेत निकालने के एवज में मुझसे और मेरे एक अन्य साथी से प्रति ट्रैक्टर पांच हजार रुपए मांग रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में जब वनरक्षक धर्मवीर गुर्जर से बात की गई तो उनका कहना है कि हम रेत कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. पांच दिन के अंतराल में हमने चार से पांच ट्रैक्टर पकड़े हैं. इसलिए बौखलाकर माफिया मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है. (Demands 5 thousand rupees per tractor)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.