मुरैना। 5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है, जिसे पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुरैना में रविवार को इजराइल योजना के तहत छात्रावास का लोकार्पण और सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बागवानी उत्कृष्टता केंद्र क्रमांक के छात्रावास का लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उद्योग मंत्री भारत सिंह कुशवाह पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "नई तकनीक और सब्जी के खेत में हमारा चंबल आगे बढ़ेगा."
मुरैना में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र का लोकार्पण: मुरैना के नूराबाद में आयोजित इंडो इजराइल योजना बागवानी उत्कृष्टता केंद्र छात्रावास लोकार्पण कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह समेत कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पौधा रोपित किया. सीएम का जन्मदिन उन्होंने पौधारोपण कर मनाया. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "एक्सीलेंस सेंटर इंडो-इजरायल के संयुक्त उपक्रम है. इससे सब्जी के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी. एक्सीलेंस सेंटर को स्थापना होने से मुरैना-चंबल सब्जी के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा. यही नहीं इससे नई टेक्नोलॉजी का विकास होगा. यहां पर किसानों को हर दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे किसान नई तकनीक से खेती कर अधिक उत्पादन कर सकते हैं. प्रशिक्षित किसान खेती की नई तकनीक का उपयोग कर अधिक उत्पादन कर सकेंगे. इसके साथ ही इस सब से किसानों की माली हालत ठीक होगी."
सीएम शिवराज के बर्थडे पर रोपे गए पौधे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस साल 64 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर पहली बार एक साथ प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. इसे विश्व रिकार्ड में भी दर्ज करवाने के लिए भेजा गया. सीएम शिवराज बीते 2 साल से नियमित पौधे लगा रहे हैं, 19 फरवरी को इसे 2 साल पूरे हो गए हैं. जिस भी स्थान पर पौधे रोपे गए, उस जगह को शिव वाटिका नाम दिया गया.