ETV Bharat / state

मुरैना में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर छापा, 13 लाख का मिलावटी गुड़ सहित सामान बरामद - Morena jaggery recover

Morena Flying Squad Team Raid: मुरैना में संभागीय उड़नदस्ते की टीम ने अवैध रूप से संचालित एक फैक्ट्री पर छापा माला. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में मिलावटी और पुराना गुड़ बरामद किया है.

Morena Flying Squad Team Raid
अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर छापा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 7:35 PM IST

मुरैना में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर छापा

मुरैना। खाद्य विभाग के संभागीय उड़नदस्ते ने सोमवार को मुरैना में छापामार कार्रवाई कर मिलावटी गुड़ बनाने वाली दो फैक्ट्रियों को सील किया है. दोनों ही फैक्ट्रियों से कार्रवाई के दौरान मौके से पुराने व मिलावटी गुड़ सहित कुल 13 लाख से अधिक का माल जब्त किया है. वे दोनों फैक्ट्रियां बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से संचालित हो रही थी. पिछले कई दिनों से फैक्ट्री के अंदर मिलावटी गुड़ तैयार किया जा रहा था.

Morena Flying Squad Team raid
बड़ी मात्रा में गुड़ बरामद

अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर छापा

जानकारी के अनुसार खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि, मुरैना में मिलावटी गुड़ का कारोबार चरम पर हो रहा है. यहां पर अवैध रूप से संचालित कुछ फैक्ट्रियों में पुराने गुड़ में डैमेज शक्कर मिलाकर बड़े पैमाने पर मिलावटी गुड़ तैयार किया जा रहा है. इसी सूचना पर अधिकारियों के निर्देश पर संभागीय उड़नदस्ते ने आज मुरैना में रेड डाली. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग का उड़नदस्ता सबसे पहले लश्करी पुरा स्थित राधारमण इंटर प्राइजेज पर पहुंचा. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया की यहां फैक्ट्री के अंदर भट्टियों पर पुराने गुड़ से मिलावटी गुड़ तैयार किया जा रहा था.

मिलावटी और खराब गुड़ बरामद

अधिकारियों ने फैक्ट्री के अंदर तलाशी ली तो मौके पर 45 क्विंटल पुराना गुड़, 15 क्विंटल मिलावटी बना गुड़ और 345 बोरी डैमेज शक्कर की बरामद हुई. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह फैक्ट्री शिवकुमार गुप्ता की है. अधिकारियों ने फैक्ट्री का लाइसेंस मांग तो वह दिखा नहीं पाया. बिना लाइसेंस के फैक्ट्री संचालित होने पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बरामद माल को जब्त कर फैक्ट्री को शील्ड करने की कार्रवाई की है. यहां से बरामद हुए माल की कीमत 9 लाख रुपये बताई गई है. इसके बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग का उड़नदस्ता पीपरी पुरा स्थित मिशाल ट्रेडिंग पर पहुंचा. अधिकारियों ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर देखा तो भट्टियों पर मिलावटी गुड़ बनाया जा रहा था.

Morena Flying Squad Team raid
फैक्ट्री में बनाया जा रहा था गुड़

यहां पढ़ें...

फैक्ट्री को किया सील

अधिकारियों ने गुड़ बना रहे कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, यह फैक्ट्री पूनम पवन अग्रवाल की है. तलाशी लेने पर अधिकारियों को मौके पर 23 क्विंटल पुराना गुड़, डेढ़ क्विंटल बना हुआ मिलावटी गुड़ व 130 बोरी डैमेज शक्कर की बरामद हुई है. अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाकर लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया. इस पर अधिकारियों ने बिना लाइसेंस के फैक्ट्री संचालित होने पर माल को जब्त कर फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की है. बरामद हुए माल की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है. कार्रवाई करने वाली टीम में लोकेंद्र सिंह, अवनीश गुप्ता, महेंद्र सिंह सिसौदिया व निरुपमा शर्मा मौजूद रही.

मुरैना में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर छापा

मुरैना। खाद्य विभाग के संभागीय उड़नदस्ते ने सोमवार को मुरैना में छापामार कार्रवाई कर मिलावटी गुड़ बनाने वाली दो फैक्ट्रियों को सील किया है. दोनों ही फैक्ट्रियों से कार्रवाई के दौरान मौके से पुराने व मिलावटी गुड़ सहित कुल 13 लाख से अधिक का माल जब्त किया है. वे दोनों फैक्ट्रियां बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से संचालित हो रही थी. पिछले कई दिनों से फैक्ट्री के अंदर मिलावटी गुड़ तैयार किया जा रहा था.

Morena Flying Squad Team raid
बड़ी मात्रा में गुड़ बरामद

अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर छापा

जानकारी के अनुसार खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि, मुरैना में मिलावटी गुड़ का कारोबार चरम पर हो रहा है. यहां पर अवैध रूप से संचालित कुछ फैक्ट्रियों में पुराने गुड़ में डैमेज शक्कर मिलाकर बड़े पैमाने पर मिलावटी गुड़ तैयार किया जा रहा है. इसी सूचना पर अधिकारियों के निर्देश पर संभागीय उड़नदस्ते ने आज मुरैना में रेड डाली. खाद्य एवं सुरक्षा विभाग का उड़नदस्ता सबसे पहले लश्करी पुरा स्थित राधारमण इंटर प्राइजेज पर पहुंचा. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया की यहां फैक्ट्री के अंदर भट्टियों पर पुराने गुड़ से मिलावटी गुड़ तैयार किया जा रहा था.

मिलावटी और खराब गुड़ बरामद

अधिकारियों ने फैक्ट्री के अंदर तलाशी ली तो मौके पर 45 क्विंटल पुराना गुड़, 15 क्विंटल मिलावटी बना गुड़ और 345 बोरी डैमेज शक्कर की बरामद हुई. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह फैक्ट्री शिवकुमार गुप्ता की है. अधिकारियों ने फैक्ट्री का लाइसेंस मांग तो वह दिखा नहीं पाया. बिना लाइसेंस के फैक्ट्री संचालित होने पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बरामद माल को जब्त कर फैक्ट्री को शील्ड करने की कार्रवाई की है. यहां से बरामद हुए माल की कीमत 9 लाख रुपये बताई गई है. इसके बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग का उड़नदस्ता पीपरी पुरा स्थित मिशाल ट्रेडिंग पर पहुंचा. अधिकारियों ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर देखा तो भट्टियों पर मिलावटी गुड़ बनाया जा रहा था.

Morena Flying Squad Team raid
फैक्ट्री में बनाया जा रहा था गुड़

यहां पढ़ें...

फैक्ट्री को किया सील

अधिकारियों ने गुड़ बना रहे कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, यह फैक्ट्री पूनम पवन अग्रवाल की है. तलाशी लेने पर अधिकारियों को मौके पर 23 क्विंटल पुराना गुड़, डेढ़ क्विंटल बना हुआ मिलावटी गुड़ व 130 बोरी डैमेज शक्कर की बरामद हुई है. अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाकर लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया. इस पर अधिकारियों ने बिना लाइसेंस के फैक्ट्री संचालित होने पर माल को जब्त कर फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की है. बरामद हुए माल की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है. कार्रवाई करने वाली टीम में लोकेंद्र सिंह, अवनीश गुप्ता, महेंद्र सिंह सिसौदिया व निरुपमा शर्मा मौजूद रही.

Last Updated : Jan 8, 2024, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.