ETV Bharat / state

Morena Flood बाढ़ रेस्क्यू के लिए चंबल को हेलिकॉप्टर देने का सीएम ने किया वादा - CM Shivraj visit Morena

मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जिले इस वक्त बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. अभी भी कई लोग बाढ़ और बारिश में फंसे हैं, जिन्हें बचाने का काम लगातार शासन-प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. वहीं सीएम ने मुरैना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और चंबल में लोगों बचाने हेलीकॉप्टर देने की बात कही है.

CM took meeting
सीएम शिवराज ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 3:08 PM IST

मुरैना। भिण्ड और श्योपुर के लगभग 100 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रभावितों की हर संभव मदद के लिये प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है. संकट की इस घड़ी में सरकार उनको हर संभव मदद करेगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराकर जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद कही. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा बाढ़ रेसक्यू के लिए चंबल को हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध कराएंगे.

अधिकारियों संग बैठक करते सीएम

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का होगा सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN) बुधवार की देर शाम हैलीकॉप्टर से मुरैना पहुंचे. मुरैना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अम्बाह तहसील के पास ग्राम कुथियाना में राहत कैम्पों में रह रहे लोगों से आत्मीय संवाद किया. उन्होंने राहत कैम्पों में रह रहे लोगों को आश्वस्त किया कि यह आफत की घड़ी है, इसमे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पूरी सरकार और वे खुद भी उनके साथ संकट की घड़ी में खड़े हैं. सीएम ने कहा हर नुकसान की भरपाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि प्रभावितों की मदद के लिये स्थायी और अस्थायी रूप से कार्य किए जायेंगे. जल्द ही जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगा. सर्वेक्षण में न केवल मकान बल्कि पशु, खाद्य सामग्री एवं फसल का भी सर्वेक्षण कराया जाए. सर्वेक्षण के आधार पर जो भी नुकसान हुआ होगा, वह प्रभावितों को मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करेगी.

CM took meeting
अधिकारियों से चर्चा करते CM

CM Shivraj Meetings मुख्यमंत्री की मंत्रालय में मैराथन बैठकें आज, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

बाढ़ से बचाव के लिए ऊंचे स्थान पर बसाए जाएंगे लोग
सीएम ने लोगों से यह भी आह्वान किया कि जिन गांवों में हर वर्ष या बार-बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, उन गांव के निवासियों की सहमति के आधार पर उन्हें ऊंचे स्थान पर बसाने का कार्य भी किया जायेगा. ऐसे स्थानों पर लोगों को आवास निर्माण करने की मदद भी प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही बिजली, पानी और मूलभूत सुविधायें भी सरकार मुहैया करायेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह से भी कहा कि वे ऐसे बाढ़ प्रभावित गांव जहां बार-बार बाढ़ का पानी भर जाता है, उन्हें ऊंचे स्थान पर बसाने के लिये आम सहमति से बसाने की कार्रवाई प्रशासन से कराएं. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

CM took meeting
सीएम ने ली बैठक


बाढ़ के पानी को स्टोर करने की योजना पर काम
बीती रात मुख्यमंत्री ने न्यू कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में प्रशासन के साथ बैठक में कहा है कि चंबल में बाढ़ की दशा में लोगों को बोट से निकालने का काम तेज किया जाए. एसडीआरएफ(SDRF) और एनडीआरएफ(NDRF) की टीमें और मिल रही हैं उनकी सेवाएं मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले को मिलेंगी. इमरजेंसी में रेसक्यू के लिए हेलिकॉप्टर भी चंबल के तीनों जिलों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में चंबल में बाढ़ के पानी को स्टोर करने की योजना पर काम करें.

Morena Flood बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे सीएम शिवराज, ग्रामीणों का जाना हालचाल, गांव दूसरी जगह बसाने का वादा

कोटा बैराज से कितना छोड़ा गया पानी
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रमुख सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा से जानना चाहा कि गुरुवार को कोटा बैराज से कितना पानी छोड़ा जाएगा. इसके जवाब में मुख्यमंत्री को बताया गया कि बुधवार की शाम 6.30 बजे के बाद गांधी सागर डैम से पानी का डिस्चार्ज 2.65 लाख क्यूसेक से घटाकर 1.22 लाख क्यूसेक कर दिया है. इसके समानुपात में कोटा बैराज से भी 1.22 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है.

मुरैना। भिण्ड और श्योपुर के लगभग 100 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रभावितों की हर संभव मदद के लिये प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है. संकट की इस घड़ी में सरकार उनको हर संभव मदद करेगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कराकर जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद कही. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा बाढ़ रेसक्यू के लिए चंबल को हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध कराएंगे.

अधिकारियों संग बैठक करते सीएम

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का होगा सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN) बुधवार की देर शाम हैलीकॉप्टर से मुरैना पहुंचे. मुरैना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अम्बाह तहसील के पास ग्राम कुथियाना में राहत कैम्पों में रह रहे लोगों से आत्मीय संवाद किया. उन्होंने राहत कैम्पों में रह रहे लोगों को आश्वस्त किया कि यह आफत की घड़ी है, इसमे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पूरी सरकार और वे खुद भी उनके साथ संकट की घड़ी में खड़े हैं. सीएम ने कहा हर नुकसान की भरपाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि प्रभावितों की मदद के लिये स्थायी और अस्थायी रूप से कार्य किए जायेंगे. जल्द ही जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगा. सर्वेक्षण में न केवल मकान बल्कि पशु, खाद्य सामग्री एवं फसल का भी सर्वेक्षण कराया जाए. सर्वेक्षण के आधार पर जो भी नुकसान हुआ होगा, वह प्रभावितों को मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करेगी.

CM took meeting
अधिकारियों से चर्चा करते CM

CM Shivraj Meetings मुख्यमंत्री की मंत्रालय में मैराथन बैठकें आज, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

बाढ़ से बचाव के लिए ऊंचे स्थान पर बसाए जाएंगे लोग
सीएम ने लोगों से यह भी आह्वान किया कि जिन गांवों में हर वर्ष या बार-बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, उन गांव के निवासियों की सहमति के आधार पर उन्हें ऊंचे स्थान पर बसाने का कार्य भी किया जायेगा. ऐसे स्थानों पर लोगों को आवास निर्माण करने की मदद भी प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही बिजली, पानी और मूलभूत सुविधायें भी सरकार मुहैया करायेगी. मुख्यमंत्री चौहान ने मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह से भी कहा कि वे ऐसे बाढ़ प्रभावित गांव जहां बार-बार बाढ़ का पानी भर जाता है, उन्हें ऊंचे स्थान पर बसाने के लिये आम सहमति से बसाने की कार्रवाई प्रशासन से कराएं. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

CM took meeting
सीएम ने ली बैठक


बाढ़ के पानी को स्टोर करने की योजना पर काम
बीती रात मुख्यमंत्री ने न्यू कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में प्रशासन के साथ बैठक में कहा है कि चंबल में बाढ़ की दशा में लोगों को बोट से निकालने का काम तेज किया जाए. एसडीआरएफ(SDRF) और एनडीआरएफ(NDRF) की टीमें और मिल रही हैं उनकी सेवाएं मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले को मिलेंगी. इमरजेंसी में रेसक्यू के लिए हेलिकॉप्टर भी चंबल के तीनों जिलों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में चंबल में बाढ़ के पानी को स्टोर करने की योजना पर काम करें.

Morena Flood बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे सीएम शिवराज, ग्रामीणों का जाना हालचाल, गांव दूसरी जगह बसाने का वादा

कोटा बैराज से कितना छोड़ा गया पानी
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रमुख सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा से जानना चाहा कि गुरुवार को कोटा बैराज से कितना पानी छोड़ा जाएगा. इसके जवाब में मुख्यमंत्री को बताया गया कि बुधवार की शाम 6.30 बजे के बाद गांधी सागर डैम से पानी का डिस्चार्ज 2.65 लाख क्यूसेक से घटाकर 1.22 लाख क्यूसेक कर दिया है. इसके समानुपात में कोटा बैराज से भी 1.22 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.