मुरैना। मुरैना जिले में आज दोपहर विनायक बायो इंडस्ट्रीज में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में मशीन ओर वेस्ट मटेरियल सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने पानी फेंककर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित जडेरुआ गांव स्थित विनायक बायो इंडस्ट्रीज की है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
चिंगारी से निकली आग फैक्ट्री में फैली: जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जड़ेरुआ गांव में विनायक बायो इंडस्ट्रीज़ फैक्ट्री संचालित है. इस फैक्ट्री में पुराने टायरों से तेल निकालने का काम होता है. रोजाना की तरह आज दोपहर भी फैक्ट्री में काम चल रहा था. कुछ मजदूर छत पर टीन शेड के ऊपर बैठकर बेल्डिंग कर रहे थे. दोपहर में बेल्डिंग के दौरान चिंगारी से निकली आग नीचे टायरों तक पहुंच गई. थोड़ी ही देर में टायर धू-धू कर जलने लगे. टायरों में आग लगते ही फैक्ट्री में काम रहे सभी कर्मचारी बिना समय गंवाए बाहर निकल आये. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक के साथ पुलिस व फायर स्टेशन को दी.
करीब 10 लाख का नुकसान: खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. उधर कुछ ही देर में पुलिस व फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने एक-एक कर आधा दर्जन गाड़ियां पानी फेंककर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया. बताते जा रहा है कि इस आगजनी में वेस्टेज मटेरियल सहित कुछ मशीनें भी जल गई है. पुलिस के अनुसार छत पर बेल्डिंग का काम चल रहा था. बेल्डिंग की चिंगारी से उठी आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस फैक्ट्री में पुराने टायरों से तेल निकालने का काम होता था. आगजनी में 10 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल कोई जनहानी की कोई खबर नहीं है.