मुरैना। नेशनल हाइवे-44 पर स्थित कमिश्नर कार्यालय के बाहर खड़ी लग्जरी कार में शुक्रवार की रात 8.20 बजे अचानक आग धधक उठी. आग की लपटों को देखकर आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर जमा हो गए, उनमें से कुछ मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे और कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर दमकल को मौके पर बुलाया. भीड़ में उपस्थित लोगों का कहना था की कार में बैठे प्रेनी युगल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद दोनों कार से बाहर निकले. इसके बाद प्रेमी ने कार के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर उसमें आग लगा दी. कार 20 मिनिट में धू-धूकर जल गई. जब तक फायरकर्मी मौके पर पहुंचे, कार जलकर राख हो गई थी.
जलकर राख हुई कार: जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे पर कमिश्नर गेट के पास सड़क किनारे एक कार खड़ी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस कार में एक प्रेमी जोड़ा बैठा हुआ था. उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों झगड़ा करते हुए कार से बाहर निकल आये थे. इसी दौरान प्रेमी ने कार के ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर उसमें आग लगा दी. कार 20 मिनट में चलकर पूरी राख हो गई. जब तक फायरकर्मी पानी की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, कार पूरी जल चुकी थी.
कार मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस: उधर खबर लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही प्रेमी जोड़ा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार मालिक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. कार में सवार प्रेमी जोड़ा कौन था, और उन्होंने कार में आग किन कारणों के चलते लगाई, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि कार किया कंपनी की थी, और उस पर कंषाना लिखा हुआ था. पुलिस कार मालिक का पता लगाकर प्रेनी युगल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
घटना स्थल के पास मिली पेट्रोल भरी बोतल: आग के दौरान लग्जरी कार आग का गोला नजर आ रही थी. सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची तो कार से कुछ दूर एक बोतल मिली जिसमें पेट्रोल भरा था. माचिस भी वहां पड़ी पाई गई. आग के कारण कार का नंबर मिट गया, लेकिन आगजनी के एक घंटे बाद तक कोई भी कार मालिक के रूप में मौके पर नहीं पहुंचा.