मुरैना। एमपी के मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र में नाश्ते के पैसे मांगने को लेकर नाराज 2 लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. काउंटर पर रखा नाश्ते की थाली भी फेक दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर जौरा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरी घटना: जोरा थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहा स्थित चित्रकूट मिष्ठान भंडार की है, जहां मिष्ठान भंडार पर नाश्ता करने आए दो युवकों ने पहले तो 120 रुपए का नाश्ता किया. जिसके बाद दोनों युवक दुकान से उठकर चलने लगे. तभी दुकान संचालक अजय बंसल ने पैसे मांगे तो दोनों आरोपियों ने पहले तो दुकान संचालक और उसके बेटे से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद मारपीट कर दुकान की काउंटर पर रखा नाश्ते की थाली भी फेक दी. ये पूरा घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
होगी कार्रवाई: दुकान मालिक अजय बंसल का कहना है कि, दो त्यागी समाज के युवक आए थे. उन्होंने नाश्ता किया और पैसे मांगने को लेकर गंदी-गंदी गाली देने लगे. फिर उसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर मेरे बेटे में चप्पले मारी और नाश्ता रखा था. दुकान में उसे फेंक कर चले गए. थोड़ी देर बाद फिर आए. फिर धमकी देकर गए हैं. जिसकी शिकायत हमने जौरा थाने में कर दी है." इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि "जौरा में मारपीट के मामले में CCTV फुटेज के आधार पर व्यक्ति का पता किया जा रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."