ETV Bharat / state

Morena Crime News: ऑनलाइन भैंस खरीदना युवक को पड़ा भारी, ठगी का हुआ शिकार - मुरैना युवक ने ऑनलाइन भैंस खरीदी

मुरैना से ऑनलाइन भैंस खरीदी पर ठगी का मामला सामने आया है. इसमें ठगों ने पीड़ित से ऑनलाइन पैसा मंगवाया और फिर भैंस लेकर नहीं पहुंचे. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

morena young man buy buffalo online
मुरैना युवक ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:10 PM IST

मुरैना। पूरे देश में ऑनलाइन ठगी का मामला दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गणेशपुरा इलाके से सामने आया है, जहां फेसबुक पर दो भैंस बेचने का झांसा देकर ठगों ने मुरैना के युवक से साढ़े 16 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित युवक पहले शिकायत लेकर बैंक पहुंचा इसके बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

online fraud through buffalo in morena
मुरैना में भैंस के जरिए ऑनलाइन ठगी

MP Bhind Online Fraud लालच में बता दिया ओटीपी तो लगा सवा लाख का झटका, ऐसे कराई साइबर सेल ने रिकवरी

भैंस के जरिए ऑनलाइन ठगी: मुरैना शहर के गणेशपुरा इलाके में रहने वाले युवक जितेंद्र ने सोमवार को कोतवाली थाने में एक आवेदन दिया है. युवक ने दिए गए आवेदन में बताया कि, एक दिन पहले उसने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट देखा था, जिसमें दो भैंसों के फोटो डाल कर उन भैंसों को बेचने की बात लिखी थी. इसके बाद पीड़ित ने फेसबुक पोस्ट के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो ठगों ने बताया कि, एक भैंस 12 किलो दूध देती है, जिसका रेट 70 हजार रुपए है. वहीं, दूसरी भैंस हर रोज 14 किलो दूध देती है, जिसके दाम 80 हजार रुपए बताए थे. भैंसों की जानकारी मिलने पर युवक जितेंद्र गुर्जर ने दोनों भैंसों को खरीदने का सौदा पक्का कर लिया था.

Ujjain Online Fraud फौजी बनकर व्यापारी को लगाया चूना, टायर मंगाकर खाते से उड़ा दिए 54 हजार

ठगों की तलाश में पुलिस: पीड़ित ने ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ठगों को रविवार को एडवांस के तौर पर 4 हजार रुपए भेज दिए थे. ठगी करने वालों ने खुद के राजस्थान के गंगानगर जिले के करनपुर गांव का रहना बताया था और कहा कि, वो रविवार को भैंसों को लेकर मुरैना आएंगे. जितेंद्र ने बताया कि, ठग ने खाते में आज फिर 12 हजार 500 रुपए जमा करवाए और कहा कि वो धौलपुर तक भैंस लेकर आ गए हैं. इसके कुछ देर बाद ठगों ने पीड़ित को फिर फोन कर और पैसे मंगवाए, जिसपर पीड़ित ने मना कर दिया. इसपर ठग अभद्रता पर उतर आए और गाली गलौज करने लगे. तब जितेन्द्र को पता चला की उसके साथ ठगी हो चुकी है. इसके बाद रुपयों की ठगी की शिकायत लेकर जितेंद्र पहले बैंक में पहुंचा जहां से उसे सिटी कोतवाली थाने भेज दिया गया. यहां पर पीड़ित युवक से आवेदन लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

मुरैना। पूरे देश में ऑनलाइन ठगी का मामला दिन-ब-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गणेशपुरा इलाके से सामने आया है, जहां फेसबुक पर दो भैंस बेचने का झांसा देकर ठगों ने मुरैना के युवक से साढ़े 16 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित युवक पहले शिकायत लेकर बैंक पहुंचा इसके बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

online fraud through buffalo in morena
मुरैना में भैंस के जरिए ऑनलाइन ठगी

MP Bhind Online Fraud लालच में बता दिया ओटीपी तो लगा सवा लाख का झटका, ऐसे कराई साइबर सेल ने रिकवरी

भैंस के जरिए ऑनलाइन ठगी: मुरैना शहर के गणेशपुरा इलाके में रहने वाले युवक जितेंद्र ने सोमवार को कोतवाली थाने में एक आवेदन दिया है. युवक ने दिए गए आवेदन में बताया कि, एक दिन पहले उसने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट देखा था, जिसमें दो भैंसों के फोटो डाल कर उन भैंसों को बेचने की बात लिखी थी. इसके बाद पीड़ित ने फेसबुक पोस्ट के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो ठगों ने बताया कि, एक भैंस 12 किलो दूध देती है, जिसका रेट 70 हजार रुपए है. वहीं, दूसरी भैंस हर रोज 14 किलो दूध देती है, जिसके दाम 80 हजार रुपए बताए थे. भैंसों की जानकारी मिलने पर युवक जितेंद्र गुर्जर ने दोनों भैंसों को खरीदने का सौदा पक्का कर लिया था.

Ujjain Online Fraud फौजी बनकर व्यापारी को लगाया चूना, टायर मंगाकर खाते से उड़ा दिए 54 हजार

ठगों की तलाश में पुलिस: पीड़ित ने ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ठगों को रविवार को एडवांस के तौर पर 4 हजार रुपए भेज दिए थे. ठगी करने वालों ने खुद के राजस्थान के गंगानगर जिले के करनपुर गांव का रहना बताया था और कहा कि, वो रविवार को भैंसों को लेकर मुरैना आएंगे. जितेंद्र ने बताया कि, ठग ने खाते में आज फिर 12 हजार 500 रुपए जमा करवाए और कहा कि वो धौलपुर तक भैंस लेकर आ गए हैं. इसके कुछ देर बाद ठगों ने पीड़ित को फिर फोन कर और पैसे मंगवाए, जिसपर पीड़ित ने मना कर दिया. इसपर ठग अभद्रता पर उतर आए और गाली गलौज करने लगे. तब जितेन्द्र को पता चला की उसके साथ ठगी हो चुकी है. इसके बाद रुपयों की ठगी की शिकायत लेकर जितेंद्र पहले बैंक में पहुंचा जहां से उसे सिटी कोतवाली थाने भेज दिया गया. यहां पर पीड़ित युवक से आवेदन लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.