मुरैना। बुधवार दोपहर कुछ युवक बाइक पर सवार होकर जीवाजीगंज स्थित प्यारा होटल के पास पहुंचे. यहां पर सड़क किनारे अपनी बाइक लगाने के बाद आपस मे बातचीत करने लगे. इसी दौरान अचानक उनके बीच कहासुनी होने लगी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते धक्का-मुक्की के साथ गोलियां चलने लगीं. गोली चलते ही दुकानदारो ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. झगड़े के दौरान एक युवक हाथ में गोली लगी, इससे वह घायल हो गया. युवक को गोली लगते ही आरोपी मौके से भाग गए. Morena Firing on Youth
आरोपियों पर पथराव किया : फायरिंग देखकर विकास के साथियों ने आरोपियों पर भागते हुए पथराव कर दिया, जिससे वहां पर दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके साथ ही घायल को वाहन में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. उधर, इस घटना की खबर लगते ही घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए. यहां से डॉक्टर्स ने उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए एक को दबोच लिया है. घायल का नाम विकास परमार पुत्र अजब सिंह परमार उम्र 20 वर्ष निवासी लक्ष्मी दाल मिल के पास अम्बाह बायपास रोड बताया गया है. Morena Firing on Youth
ALSO READ: |
मौके पर लोगों ने बनाया वीडियो : वहीं, फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद किसी ने फायरिंग करने वाले युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक किस तरह बेखौफ होकर अवैध कट्टे से फायरिंग कर रहा है. सीएसपी राकेश गुप्ता का कहना है कि आज दोपहर जीवाजीगंज में झगड़े के दौरान गोली चलाई गई है. इसमें एक युवक घायल हुआ है. फरियादी और आरोपी पक्ष आपस मे दोस्त हैं. गोली निखिल तिवारी नामक युवक ने चलाई है. उनके बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. Morena Firing on Youth