मुरैना। आज हम भले ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हो, लेकिन समाज में फैली ऊंच-नीच जैसी गंभीर बुराई को खत्म नहीं कर पाए हैं. निम्न और गरीब तबके के लोग आज भी दबंगई का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के पीपड़खेड़ा गांव से सामने आया है. यहां पर दबंगों ने आज एक दलित के घर में घुसकर न सिर्फ महिला-पुरूषों की लाठियों से मारपीट की, बल्कि हवाई फायरिंग कर उनकी मवेशियां भी लूटकर ले गए और. साथ ही उसकी झोपड़ी में भी आग लगा दी. घटना सरायछोला थाना क्षेत्र की है,घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दबंगों ने घर घुसकर की पिटाई: जानकारी के अनुसार जिले के सरायछोला थाना के पीपड़खेड़ा गांव में रामसिया माहौर अपने परिवार के साथ रहता है. गांव में उनके समाज के दो चार घर और हैं. यहां पर दबंग गुर्जर समाज के लोग बहुत संख्या में निवास करते हैं. मंगलवार को रामसिया और उसके परिवार के लोग घर में काम कर रहे थे. तभी गांव के करीब आधा दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर आ गए. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते उन्होंने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर महिला और बच्चियां बीच में आईं तो आरोपियों ने उनकी भी लाठियों से पिटाई कर दी.पीड़ित ने बताया कि मारपीट के अलावा आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए उनकी आधा दर्जन बकरियां व 3 भैंस लूटकर ले गए. इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़ित दलित की झोपडी में आग भी लगा दी. आरोपियों के जाने के बाद उन्होंने फोन से घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन थाने से एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. घायलों को उनके परिजन वाहन में रखकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये.
Shivpuri News: दबंग ने रात भर कराया काम, मजदूरी मांगने पर किसानों को लाठियों से पीटा
पुलिस नहीं कर रही ठोस कार्रवाई: पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस दबंगो के दवाब में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वे जब भी आरोपियों की शिकायत करने थाने जाते हैं, तो थाना प्रभारी शिवकुमार उनको भगा देते हैं. इस घटना से पहले भी आरोपियों ने उनकी मारपीट की है, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. लिहाजा पुलिस के रवैये से दुखी होकर उन्होंने करीब 2 माह पहले न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए परिवार सहित आत्महत्या करने की इजाजत मांगी थी. उस समय अधिकारियों ने उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया था. वहीं इस मामले में CSP अतुल सिंह का कहना है की पहले भी झगड़ा हुआ था, जिसमें FIR कर ली थी. इनका कोई पुराना विवाद चला आ रहा है, मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी.