ETV Bharat / state

मुरैनाः कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत, 145 नए कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : May 2, 2021, 1:09 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बिच मुरैना जिले के लिए राहत की खबर आई है. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा घट कर 1,230 पर आ गया है. हालांकि नए मामलों में कमी नहीं आई है.

Corona infected in Morena
मुरैना में कोरोना संक्रमित

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार देर शाम तक 6 लोगों की मौत हुई. शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 589 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 145 मरीज संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 15 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 188 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गए है. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा घट कर 1,230 पर आ गया है.

  • मुरैना में 145 मरीज कोरोना संक्रमित

शनिवार को GRMC की प्राप्त सैंपल की रिपोर्ट में से 112 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन सैंपल की रिपोर्ट में से 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 145 में से 15 मरीज ऐसे है, जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 130 ही है. जिनमें से जिला अस्पताल में पदस्थ एक कर्मचारी, कैलारस और पहाड़गढ़ अस्पताल में पदस्थ एक-एक कर्मचारी पॉजिटिव आए है. इसके अलावा नेशनल हाइवे स्थित आरएल नर्सिंग कॉलेज में एक कर्मचारी, नूराबाद की यूको बैंक का भी कर्मचारी पॉजिटिव निकला है. इसके अलावा अम्बाह, पोरसा, खड़ियार, जौरा, कैलारस, सबलगढ, नूराबाद और मुरैना शहर सहित अन्य ग्रामीणों से लोग पॉजिटिव आए है. शनिवार को 2 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हुई है. इन 5 मौतों को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 87 पर पहुंच गया है.

  • कोरोना संक्रमण का आकंड़ा घटा
तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल 495 70
17 अप्रैल 635155
18 अप्रैल 545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल 572 203
22 अप्रैल 894 241
23 अप्रैल798 259
24 अप्रैल 718245
25 अप्रैल 510 183
26 अप्रैल 638202
27 अप्रैल 548114
28 अप्रैल 594173
29 अप्रैल555 166
30 अप्रैल 662 156
01 मई 589145

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार देर शाम तक 6 लोगों की मौत हुई. शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 589 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 145 मरीज संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 15 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 188 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गए है. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा घट कर 1,230 पर आ गया है.

  • मुरैना में 145 मरीज कोरोना संक्रमित

शनिवार को GRMC की प्राप्त सैंपल की रिपोर्ट में से 112 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन सैंपल की रिपोर्ट में से 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 145 में से 15 मरीज ऐसे है, जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 130 ही है. जिनमें से जिला अस्पताल में पदस्थ एक कर्मचारी, कैलारस और पहाड़गढ़ अस्पताल में पदस्थ एक-एक कर्मचारी पॉजिटिव आए है. इसके अलावा नेशनल हाइवे स्थित आरएल नर्सिंग कॉलेज में एक कर्मचारी, नूराबाद की यूको बैंक का भी कर्मचारी पॉजिटिव निकला है. इसके अलावा अम्बाह, पोरसा, खड़ियार, जौरा, कैलारस, सबलगढ, नूराबाद और मुरैना शहर सहित अन्य ग्रामीणों से लोग पॉजिटिव आए है. शनिवार को 2 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हुई है. इन 5 मौतों को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 87 पर पहुंच गया है.

  • कोरोना संक्रमण का आकंड़ा घटा
तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल 495 70
17 अप्रैल 635155
18 अप्रैल 545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल 572 203
22 अप्रैल 894 241
23 अप्रैल798 259
24 अप्रैल 718245
25 अप्रैल 510 183
26 अप्रैल 638202
27 अप्रैल 548114
28 अप्रैल 594173
29 अप्रैल555 166
30 अप्रैल 662 156
01 मई 589145
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.