मुरैना। लोकतंत्र के महापर्व में सभी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. युवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सहित सभी मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने भी लाइन में लगकर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए बताया कि जिले में सुरक्षा के पर्याप्त इंताजाम किए गए हैं.
कलेक्टर प्रियंका दास ने अपने पति सहित मतदान के लिए मुरैना के गणेशपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहुंची और लाइन में लगकर उन्होंने मतदान प्रक्रिया पूरी की. उन्होंने ने बताया पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. मतदान प्रक्रिया की शुरुआत में कुछ जगहों पर मॉकपोल के दौरान ईवीएम मशीनों में खराबी पाई गई जिन्हें तुरंत बदल दिया गया.
कलेक्टर ने बताया कि मुरैना जिले के 1702 मतदान केंद्रों पर पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान जारी है, जहां मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक छुटपुट जगहों को छोड़ दें तो पूरी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. बता दे कि यूपी और राजस्थान की समाओं से सटे मुरैना में जिले में प्रशासन मतदान के दौरान अलर्ट रहता है. इस बार भी यहां यूपी और राजस्थान की सीमाओं को सील कर दिया गया है.