मुरैना। राजगढ़ के ब्यावरा में कलेक्टर और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद पर अब प्रशासनिक अधिकारी भी कलेक्टर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. प्रदेश की सभी महिला कलेक्टरों ने राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के समर्थन में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया.
मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने भी विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधी. हालांकि, मुरैना कलेक्टर ने कहा कि ये विरोध उस घटना को लेकर नहीं है. ये विरोध घटना के बाद जिस तरह से एक वर्किंग वुमन पर टिप्पणी की जा रही है, उसके खिलाफ है. फिर चाहे वह कलेक्टर हो, डॉक्टर हो या किसी और पद पर हो.
प्रियंका दास ने कहा कि उन सभी महिलाओं के सम्मान के लिए हम सबने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है, घटना के बाद महिला अधिकारियों के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया गया, वह सही नहीं है. इसलिए हम सबने भी इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई है.