ETV Bharat / state

तीन दिन के अंदर करानी होगी इण्डस्ट्रीज वकर्स की सैम्पलिंग, मुरैना कलेक्टर ने दिए आदेश - मुरैना कलेक्टर

मुरैना कलेक्टर ने सभी इण्डस्ट्रीज के मालिकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिसमें इण्डस्ट्रीज के कर्मचारियों को सार्थक एप डाउनलोड कराने के साथ ही सभी की सैंपलिंग कराने के लिए भी कहा गया है.

Collector gave orders for sampling of industrial works in Morena
इण्डस्ट्रीज वकर्स की सैम्पलिंग कराने के आदेश
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:29 AM IST

मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास ने मुरैना जिले के अंतर्गत सभी उद्योगों के संचालकों से अपील की है कि वे अपने कर्मारियों के मोबाइल पर सार्थक एप डाउनलोड कराएं. कलेक्टर ने जिले के उद्योगों के सभी मजदूरों की तीन दिन के अंदर सैम्पलिंग कराने के निर्देश जारी किए हैं.

Collector gave orders for sampling of industrial works in Morena
इण्डस्ट्रीज वर्कस की सैम्पलिंग कराने के आदेश

कलेक्टर प्रियंका दास ने सभी उद्योगों के मालिकों से कहा कि कोरोना के चलते फैक्ट्रियां बंद ना हों, इसके लिए मजदूरों के एक साथ सैम्पलिंग कराकर उन्हें सुरक्षित रखें और सार्थक एप भी डाउनलोड कराएं. कलेक्टर ने कहा कि ग्वालियर और मुरैना हाॅटस्पाॅट बन चुके हैं. इस बीच बानमोर इण्डस्ट्रीज एरिया और शहर अब असुरक्षित है. क्योंकि ग्वालियर में 7 दिन के लिए लॉकडाउन जारी कर दिया गया है.

मुरैना में पहले से ही कर्फ्यू चल रहा है. ऐसे में सामग्री खरीदने के लिए ग्वालियर, मुरैना के लोग बानमोर जरूर जाएंगे. जिसके लिए बानमोर-ग्वालियर के बीच चेकिंग पाॅइंट बनाए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि यदि एक व्यक्ति भी पॉजीटिव निकलता है तो उसके संपर्क के 15 लोगों की जांच कराएं.

जिले की हर इण्डस्ट्री में कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से लिस्टिंग कर महाप्रबंधक उद्योग को प्रदान की गई है. जिसके आधार पर इण्डस्ट्रीज प्रबंधक को सैम्पलिंग के लिए फाॅर्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. कर्मचारियों की सैम्पलिंग के लिए राबाद बीएमओ और मेडीकल काॅलेज की टीम भेज दी जाएगी. यदि कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो इण्डस्ट्री के उसी भाग को बंद रखा जाए जिसमें कर्मचारी कार्यरत था.

बैठक में महाप्रबंधक अनूप चैबे, जेके टायर के जेके कुलकर्णी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम और समस्त इंडस्ट्रीज के प्रबंधक मौजूद थे. बैठक में जे.के. कुलकर्णी ने कहा कि जेके इण्डस्ट्रीज में 434 कर्मचारियों की सैम्पलिंग की जा चुकी है. जिसमें 13 लोग पाॅजीटिव है, वे लोग इण्डस्ट्रीज में नहीं आ रहे है.

इस पर कलेक्टर ने सभी के सैम्पलिंग के निर्देश दिए हैं. वहीं इस दौरान इण्डस्ट्री प्रबंधकों ने ग्वालियर से मुरैना प्रतिदिन आने पर कलेक्टर से अपील की है. जिस पर कलेक्टर ने ग्वालियर, मुरैना अधिकारियों के बीच बैठकर निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया है.

मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास ने मुरैना जिले के अंतर्गत सभी उद्योगों के संचालकों से अपील की है कि वे अपने कर्मारियों के मोबाइल पर सार्थक एप डाउनलोड कराएं. कलेक्टर ने जिले के उद्योगों के सभी मजदूरों की तीन दिन के अंदर सैम्पलिंग कराने के निर्देश जारी किए हैं.

Collector gave orders for sampling of industrial works in Morena
इण्डस्ट्रीज वर्कस की सैम्पलिंग कराने के आदेश

कलेक्टर प्रियंका दास ने सभी उद्योगों के मालिकों से कहा कि कोरोना के चलते फैक्ट्रियां बंद ना हों, इसके लिए मजदूरों के एक साथ सैम्पलिंग कराकर उन्हें सुरक्षित रखें और सार्थक एप भी डाउनलोड कराएं. कलेक्टर ने कहा कि ग्वालियर और मुरैना हाॅटस्पाॅट बन चुके हैं. इस बीच बानमोर इण्डस्ट्रीज एरिया और शहर अब असुरक्षित है. क्योंकि ग्वालियर में 7 दिन के लिए लॉकडाउन जारी कर दिया गया है.

मुरैना में पहले से ही कर्फ्यू चल रहा है. ऐसे में सामग्री खरीदने के लिए ग्वालियर, मुरैना के लोग बानमोर जरूर जाएंगे. जिसके लिए बानमोर-ग्वालियर के बीच चेकिंग पाॅइंट बनाए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि यदि एक व्यक्ति भी पॉजीटिव निकलता है तो उसके संपर्क के 15 लोगों की जांच कराएं.

जिले की हर इण्डस्ट्री में कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से लिस्टिंग कर महाप्रबंधक उद्योग को प्रदान की गई है. जिसके आधार पर इण्डस्ट्रीज प्रबंधक को सैम्पलिंग के लिए फाॅर्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. कर्मचारियों की सैम्पलिंग के लिए राबाद बीएमओ और मेडीकल काॅलेज की टीम भेज दी जाएगी. यदि कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो इण्डस्ट्री के उसी भाग को बंद रखा जाए जिसमें कर्मचारी कार्यरत था.

बैठक में महाप्रबंधक अनूप चैबे, जेके टायर के जेके कुलकर्णी, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम और समस्त इंडस्ट्रीज के प्रबंधक मौजूद थे. बैठक में जे.के. कुलकर्णी ने कहा कि जेके इण्डस्ट्रीज में 434 कर्मचारियों की सैम्पलिंग की जा चुकी है. जिसमें 13 लोग पाॅजीटिव है, वे लोग इण्डस्ट्रीज में नहीं आ रहे है.

इस पर कलेक्टर ने सभी के सैम्पलिंग के निर्देश दिए हैं. वहीं इस दौरान इण्डस्ट्री प्रबंधकों ने ग्वालियर से मुरैना प्रतिदिन आने पर कलेक्टर से अपील की है. जिस पर कलेक्टर ने ग्वालियर, मुरैना अधिकारियों के बीच बैठकर निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.