मुरैना: जिले की कैलारस तहसील के जनपद कार्यालय परिसर में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राजस्व विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की. जिसमें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रकरणों में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर ने कैलारस के 3 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड किए गए पटवारी कोटसिरथरा गांव के कृष्णकांत मुदगल, बूड़सिरथरा के बलराम कुशवाहा और सुहान्स गांव के दीपक गर्ग हैं.
पंचायत सचिव भी सस्पेंड
वहीं ग्रामीण पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संभल योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में ग्राम पंचायत माधोगढ़ के पंचायत सचिव सीताराम धाकड़, बिलगांव कुंवारी के पंचायत सचिव सुरेंद्र त्यागी को भी सस्पेंड किया है.
इंजीनियरों पर भी गिरी गाज
इसके साथ ही 4 सब इंजीनियर नीरज शर्मा, बृजेश आर्यऔर खीरी के रोजगार सहायक राम अवतार धाकड़, मनोज शाक्य रोजगार सहायक खेड़ा कला और रेखा यादव रोजगार सहायक बिलगांव कुंवारी का 15 -15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सब इंजीनियरिंग मंजर अली ओर अरविंद कुशवाहा का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने 7 दिन में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए हैं.
आदर्श गांव योजना में बड़ी लापरवाही, 7 जनपद CEO को कलेक्टर ने थमाया नोटिस
शुक्रवार को भी 7 जनपद सीईओ को दिया था नोटिस
जिले में प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के तहत जिले के 43 गांव चयनित होने थे, लेकिन अभी तक 17 गांव ही चयनित हो पाए हैं. इसलिए इस योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 7 जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.