मुरैना। कोरोना महामारी को देखते हुए मुरैना में पिछले 27 दिनों से कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन हालात नियंत्रण में होता देख जिला प्रशासन ने सोमवार से कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. ये फैसला कलेक्टर प्रियंका दास ने शांति समिति की बैठक में लिया गया था, वहीं अब जिला प्रशासन ने सोमवार से बाजार और दुकानों को खोलने का फैसला लिया है.
बैठक में लिए गए फैसलों के मुताबिक कपड़ा, निर्माण सामग्री और लोहे की दुकानें खुलेगी. साथ ही मिठाई की दुकान एक अगस्त से खुलेंगी, लेकिन दुकान खोलने के बाद मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की जिम्मेदारी दुकानदार की होगी. नियमों का उल्लंघन किए जाने पर प्रकार कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार रक्षाबंधन, भुजरियां मेला, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर नगर निगम के सभागार में जिला प्रशासन, नगरनिगम आयुक्त ने व्यापारियों के साथ बैठक की. नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि व्यापारी एसोसिएशन और 5 नगर निगम के कर्मचारी सहित 10 टीम गठित की है, जो बाजार और वार्डों की समस्याओं पर नजर रखेंगे.
वहीं बकरीद और रक्षाबंधन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार से बाजार को खोलने का फैसला लिया है. बैठक में बाजार को लेकर निर्णय हुआ है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए सोमवार से कपड़ा बाजार पूरी तरह से खुल जाएगा. साथ ही कर्फ्यू की वजह से शहर कि आर्थिक गतिविधियों वाले ठप थे. इसलिए हार्डवेयर निर्माण सामग्री और लोहे आदि की दुकानें भी खोली जाएंगी लेकिन ये बाजार सप्ताह में केवल 5 दिन ही खोला जाएगा. शनिवार और रविवार को टोटल लॉक डाउन रहेगा.