मुरैना। कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन मुरैना में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, लेकिन शनिवार को हुई बारिश ने मौसम में ठण्डक घोल दी है. मुरैना सहित पूरे अंचल में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो गई. बारिश से न केवल गली-मोहल्लों में पानी भर गया, बल्कि निचली बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. जेल के पीछे रोड पर मिट्टी धंसने से कई वाहन फंस गए, वहीं बेसमेंट की दुकानों में पानी भरने से लाखों रुपए का सामान खराब हो गया है.
एक घण्टे की बारिश में ही पानी-पानी हुआ मुरैना शहर, किसानों के खिले चेहरे
मुरैना में शनिवार को हुई बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया, जबकि लंबे समय बाद हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये.
मुरैना। कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, लेकिन मुरैना में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, लेकिन शनिवार को हुई बारिश ने मौसम में ठण्डक घोल दी है. मुरैना सहित पूरे अंचल में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो गई. बारिश से न केवल गली-मोहल्लों में पानी भर गया, बल्कि निचली बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. जेल के पीछे रोड पर मिट्टी धंसने से कई वाहन फंस गए, वहीं बेसमेंट की दुकानों में पानी भरने से लाखों रुपए का सामान खराब हो गया है.
Body:वीओ - शनिवार को हुई एक घंटे से अधिक बारिश ने लोगों का गर्मी से निजात दिलाई वहीं गली मोहल्लों बस्तियों में बरसात का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।जेल रोड के पीछे सीवर लाइन बिछने के बाद आज बारिश से मिट्टी धसक गई जिससे वहां से निकलने वाले वाहनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।मिट्टी धसकने से उसमे एक शिफ्ट कार व टेक्टर फंस गया। नेशनल हाइवे स्थित केएस चौराहे पर बनी सिकरवार मार्केट के बेसमेंट में बनी तीन मोबाइलों की दुकानों में बरसात व नाले का पानी भरने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।दुकानदारों का कहना है कि बारिश से मार्केट के बाहर बने नाले में उफान आने से बेसमेंट की दुकानों में पानी भर गया है।इसकी सूचना 100डायल व नगर निगम को दी थी लेकिन दोनों में से कोई भी नही आया।
बाइट1 - राजेश कुशवाह - पीड़ित दुकानदार
बाइट2 - रणवीर सिंह राठौर - पीड़ित दुकानदार।
Conclusion:वीओ - बेसमेंट में पानी भरने से हानि मोबाईल के संचालक बबलू राठौर के मुताबिक 10 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।राजू हेल्लो पॉइंट दुकान के संचालक राजू कुशवाह के मुताबिक 8 लाख रूपए का सामान खराब हुआ है।वहीं तीसरे दुकानदार न्यू संजय मोबाईल के संचालक ने अपना नुकसान 10 से 11 लाख रूपए का बताया है।
मुरैना शहर में आज एक घंटे से अधिक हुई बारिश का आंकलन 41.2 एमएम दर्ज कि गई।अब मुरैना में अब तक बारिश 510 एमएम बारिश हो चुकी है।वहीं जिले भर में अब तक बारिश 1234.5 एमएम दर्ज की जा चुकी है।