ETV Bharat / state

Morena Blast case बारूद के अवैध कारोबार को लेकर कलेक्टर के आदेश पर होता अमल, तो शायद नहीं होती ऐसी घटना

गुरुवार की सुबह मुरैना जिले में एक दो मंजिला मकान भरभरा कर अचानक गिर गया. मकान के गिरने की वजह घर के अंदर अवैध रूप से संचालित पटाखों की फैक्ट्री में विस्फोट होना बताया जा रहा है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 7 लोग घायल हैं. हादसे से 15 दिन पहले कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने बारूद के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस ने उस आदेश को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया. (Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena) (morena explosion in firecracker factory) (many people died in explosion accident)

explosion of firecrackers in morena
मुरैना में पटाखा बनाने समय हुआ धमाका
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:03 PM IST

मुरैना। जिले में गुरूवार सुबह बानमोर कस्बे में एक बड़ा हादसा घटित हुआ था, जहां जैतपुर रोड पर संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया था. इससे मकान के अंदर मौजूद महिला, बच्चे सहित काम कर रहे अन्य लोग दब गए. बुधवार को पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने पटाखों के अवैध कारोबार पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया था, लेकिन बानमोर थाना पुलिस ने उस पर अमल नहीं किया. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. वहीं 15 दिन पहले कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने भी बारूद के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस ने उस आदेश को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसका गुरुवार को नतीजा सामने ये आया कि बारूद के विस्फोट से 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं.(Morena Blast)

morena blast house collapsed
मुरैना ब्लास्ट में घर ढहा

अवैध पटाखा कारोबार ने ली कई जानें: बानमोर थाना पुलिस को समय रहते खबर थी कि जैतपुर रोड पर पटाखा बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया. पुलिस अवैध शराब कारोबारियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर अपने नंबर बढ़ाने में मग्न थी. अवैध पटाखा कारोबार के तरफ ध्यान ही नहीं दे पाई. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने 19 अक्टूबर को 10 बिंदुओं का परिपत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी व थाना प्रभारियों को आदेशित किया था कि वह दीपावली के मौके पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बारूद की चेकिंग करते रहें. पटाखों के अवैध कारोबार, अवैध गोदाम पर विशेष नजर बनाकर रखें और ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. (morena blast house collapsed)

मुरैना में पटाखा बनाने समय हुआ धमाका

कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां: पीएचक्यू ने यहां तक कहा कि दीपावली पर पटाखों के कारोबार के दौरान हाेने वाले हादसों को लेकर राहत व बचाव के लिए इसकी मॉक ड्रिल भी कराई जाए. जिसमें पुलिस के साथ पटाखा कारोबारी भी शामिल किए जाएं. इतना ही नहीं कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 3 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर राजस्व व पुलिस अधिकारियों से कहा था कि वह दीपावली पर कम उत्सर्जन व हरी श्रेणी के पटाखों के कारोबार को ही अनुमति प्रदान करें. साइलेंस जाेन में पटाखों के चलाने पर प्रतिबंध रहेगा. दीप पर्व पर पटाखों को रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही जलाया जा सकेगा. दाेनों आदेश बानमोर में हवा हो गए और हादसे से चार लोगों की जिंदगी छीन ली.

Morena Blast: विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

विस्फोट से घर व दुकान के परखच्चे उड़े: जमील खां के बारूद के कारोबार में हुए विस्फोट की वजह से उसके घर और भवन में चल रही किराने की दुकान और आटा चक्की के सामान के परखच्चे उड़ गए. जमील का कहना है की जान पहचान और मिलने वालों के लिए दीपावली पर पटाखे बनाये थे, लेकिन वो पटाखों की संख्या कम बता रहा है. इसकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है की वो खुद पटाखा बनाने की बात स्वीकार कर रहा है. अब पुलिस ने जमील को अपनी कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.(Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena)

मुरैना। जिले में गुरूवार सुबह बानमोर कस्बे में एक बड़ा हादसा घटित हुआ था, जहां जैतपुर रोड पर संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया था. इससे मकान के अंदर मौजूद महिला, बच्चे सहित काम कर रहे अन्य लोग दब गए. बुधवार को पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने पटाखों के अवैध कारोबार पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया था, लेकिन बानमोर थाना पुलिस ने उस पर अमल नहीं किया. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. वहीं 15 दिन पहले कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने भी बारूद के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस ने उस आदेश को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसका गुरुवार को नतीजा सामने ये आया कि बारूद के विस्फोट से 4 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं.(Morena Blast)

morena blast house collapsed
मुरैना ब्लास्ट में घर ढहा

अवैध पटाखा कारोबार ने ली कई जानें: बानमोर थाना पुलिस को समय रहते खबर थी कि जैतपुर रोड पर पटाखा बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया. पुलिस अवैध शराब कारोबारियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर अपने नंबर बढ़ाने में मग्न थी. अवैध पटाखा कारोबार के तरफ ध्यान ही नहीं दे पाई. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा ने 19 अक्टूबर को 10 बिंदुओं का परिपत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी व थाना प्रभारियों को आदेशित किया था कि वह दीपावली के मौके पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बारूद की चेकिंग करते रहें. पटाखों के अवैध कारोबार, अवैध गोदाम पर विशेष नजर बनाकर रखें और ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. (morena blast house collapsed)

मुरैना में पटाखा बनाने समय हुआ धमाका

कलेक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां: पीएचक्यू ने यहां तक कहा कि दीपावली पर पटाखों के कारोबार के दौरान हाेने वाले हादसों को लेकर राहत व बचाव के लिए इसकी मॉक ड्रिल भी कराई जाए. जिसमें पुलिस के साथ पटाखा कारोबारी भी शामिल किए जाएं. इतना ही नहीं कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने 3 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर राजस्व व पुलिस अधिकारियों से कहा था कि वह दीपावली पर कम उत्सर्जन व हरी श्रेणी के पटाखों के कारोबार को ही अनुमति प्रदान करें. साइलेंस जाेन में पटाखों के चलाने पर प्रतिबंध रहेगा. दीप पर्व पर पटाखों को रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ही जलाया जा सकेगा. दाेनों आदेश बानमोर में हवा हो गए और हादसे से चार लोगों की जिंदगी छीन ली.

Morena Blast: विस्फोट से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

विस्फोट से घर व दुकान के परखच्चे उड़े: जमील खां के बारूद के कारोबार में हुए विस्फोट की वजह से उसके घर और भवन में चल रही किराने की दुकान और आटा चक्की के सामान के परखच्चे उड़ गए. जमील का कहना है की जान पहचान और मिलने वालों के लिए दीपावली पर पटाखे बनाये थे, लेकिन वो पटाखों की संख्या कम बता रहा है. इसकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है की वो खुद पटाखा बनाने की बात स्वीकार कर रहा है. अब पुलिस ने जमील को अपनी कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.(Morena Blast) (explosion of firecrackers in Morena)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.