मुरैना। जिले के स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते टीकाकरण के लक्ष्य में जिला पिछड़ा हुआ है. चार हजार से अधिक महिलाएं और दो हजार से अधिक बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. अब अधिकारी इंद्रधनुष योजना के तहत तीन माह में टीकाकरण करने की बात कह रहे हैं.
कर्मचारी अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले में लगभग 20 फ़ीसदी टीकाकरण नहीं हुआ, ऐसे में इन बच्चों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है.
कलेक्टर प्रियंका दास के अनुसार ऐसे ही महिलाओं और बच्चों के लिए इंद्रधनुष योजना शुरू की गई है, जिसमें अगले तीन माह तक घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.