ETV Bharat / state

Morena Agriculture Fair कृषि मंत्री ने राहुल की यात्रा पर कसा तंज, बोले-पांचों राज्यों में भारी बहुमत से जीतेंगे

मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना दौर पर थे. उन्होंने कृषि मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया. साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी की यात्रा पर तंज भी कसा. बोले, कांग्रेस ने हमेशा तोड़ने का काम किया है, उनके मुंह से जोड़ने की बात हास्यास्पद लगती है. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

morena agriculture fair
कृषि मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को मंत्री ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 8:53 PM IST

मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे.जहां उन्होंने नवंबर के महीने में होने वाले तीन दिवसयीय कृषि मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही पुलिस परेड ग्राउंड पर तैयारियों का जायजा भी लिया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा भारत सरकार और राज्य सरकार से मिलकर कृषि मेला का आयोजन कर रहे हैं. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

Garlic Issue MP लहसुन किसानों की समस्या लेकर दिल्ली पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल, नहीं मिला ठोस आश्वासन

पांचों राज्यों में भारी बहुमत से जीतेंगेः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने की बात कही है. अब अगर वह जोड़ने की बात कर रही है तो यह हास्यपद है. इसके साथ ही देश में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत से लड़ रही है और उम्मीद है कि हम इन चुनावों में भारी बहुमत से जीत कर आएंगे. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

Startups will come from Krishi mela
शनिदेव का दर्शन पूजन किया

कृषि मेले से स्टार्टअप आएंगेः इस कृषि मेले में प्रदेश और देश से विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप आएंगे. इसके साथ ही इस मेले में खेती में नई टेक्नोलॉजी की झलक दिखाई जाएगी. इस विलय के माध्यम से अंचल के किसानों को नई टेक्नोलॉजी और उन्नत खेती के बारे में बताया जाएगा. यह ग्वालियर चंबल अंचल की किसानों के लिए एक ऐतिहासिक मेले के रूप में होगा और ऐसे अंचल के किसानों को काफी लाभ प्राप्त होगा. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

शनिदेव का दर्शन पूजन कियाः बीती रात केंद्रीय मंत्री ऐंती पर्वत स्थित त्रेतायुगीन शनिदेव के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां भगवान शनिदेव का विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ सरसों के तेल का अभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ उनका बेटा और भाजपा के नेता साथ में थे. इसके बाद तुरंत ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे.जहां उन्होंने नवंबर के महीने में होने वाले तीन दिवसयीय कृषि मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही पुलिस परेड ग्राउंड पर तैयारियों का जायजा भी लिया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा भारत सरकार और राज्य सरकार से मिलकर कृषि मेला का आयोजन कर रहे हैं. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

Garlic Issue MP लहसुन किसानों की समस्या लेकर दिल्ली पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल, नहीं मिला ठोस आश्वासन

पांचों राज्यों में भारी बहुमत से जीतेंगेः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राहुल गांधी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने की बात कही है. अब अगर वह जोड़ने की बात कर रही है तो यह हास्यपद है. इसके साथ ही देश में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत से लड़ रही है और उम्मीद है कि हम इन चुनावों में भारी बहुमत से जीत कर आएंगे. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

Startups will come from Krishi mela
शनिदेव का दर्शन पूजन किया

कृषि मेले से स्टार्टअप आएंगेः इस कृषि मेले में प्रदेश और देश से विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप आएंगे. इसके साथ ही इस मेले में खेती में नई टेक्नोलॉजी की झलक दिखाई जाएगी. इस विलय के माध्यम से अंचल के किसानों को नई टेक्नोलॉजी और उन्नत खेती के बारे में बताया जाएगा. यह ग्वालियर चंबल अंचल की किसानों के लिए एक ऐतिहासिक मेले के रूप में होगा और ऐसे अंचल के किसानों को काफी लाभ प्राप्त होगा. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

शनिदेव का दर्शन पूजन कियाः बीती रात केंद्रीय मंत्री ऐंती पर्वत स्थित त्रेतायुगीन शनिदेव के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां भगवान शनिदेव का विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ सरसों के तेल का अभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ उनका बेटा और भाजपा के नेता साथ में थे. इसके बाद तुरंत ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. (morena agriculture fair) (minister took a jibe on rahul yatra) ( we win with huge majority in all five states)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.