मुरैना। जिले में लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि बाजार क्षेत्र में किराने की दुकानों सहित बीडी. खैरीज व थोक दुकानें खुल रही हैं. प्रशासन ने इन दुकानों की खुलने के समय की वीडियोग्राफी करवाई और वीडियोग्राफी कराने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
वही निर्देश मिलने के बाद बुधवार देर शाम खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके जैन व अवनीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों की टीमों ने लोहार गली, मारकंडेश्वर बाजार,पंसारी बाजार, सहित अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई करना शुरू किया. टीम ने एक दर्जन से अधिक दुकानों को सील कर दिया और साथ ही संबंधित दुकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए और साथ ही उन्हें जवाब देने के लिए कहा है. यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.
लॉक डाउन के बाद भी लगातार जिस तरह से शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे प्रशासन सकते में है और ऐसे में प्रशासन उन दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है जो निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि इसका असर आने वाले दिनों में आम जनता पर दिखाई देगा, क्योंकि प्रशासन की होम डिलीवरी की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अगर इन इलाकों की दुकानों पर इस तरह की कार्रवाई होगी तो आने वाले दिनों में आम जनता की परेशानी भी बढ़ने की संभावना है.