मुरैना। बानमौर इंडस्ट्री एरिया में आज सुबह एक फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख अफरा-तफरी मच गई. आग ग्लोबल बायोफ्यूल नाम की फैक्ट्री में लग गई थी, जो की इतनी भीषण थी कि वहां मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ग्लोबल बायोफ्यूल फैक्ट्री में आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते ही फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बानमोर से मुरैना और ग्वालियर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पांच गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- इंदौर से मुंबई की ओर जा रही यात्री बस में लगी आग, मचा हड़कंप
फैक्ट्री मालिक प्रदीप गोयल ने बताया कि फैक्ट्री में टायरों को जलाकर ऑयल निकाला जाता है और उसी में मजदूरों की लापरवाही से यह आग लगी है. हालांकि गनीमत यह रही कि घटना के समय सभी मजदूर फैक्ट्री से जा चुके थे और वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. जानकारी के मुताबिक आगजनी में पांच लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया है.