मुरैना। देश में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू है. वहीं चुनाव के चलते मुरैना के नेशनल हाईवे-3 पर उड़नदस्ते द्वारा की जा रही चेकिंग में एक कार से 51 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल की कार में एफएसटी को 51 लाख 50 हजार रुपए मिले. गिर्राज बंसल द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं. इन रुपयों को टीम ने ट्रेजरी में जमा करा दिया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये राशि किसी बड़े किराना व्यापारी की है, जो दिल्ली में रहकर व्यापार करते हैं.
उड़नदस्ते के प्रभारी ने बताया कि अगर व्यापारी सही दस्तावेज पेश करेगा, तो उसकी यह रकम वापस कर दी जाएगी. बता दें कि आचार संहिता के चलते नेशनल हाईवे-3 पर स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सुमावली विधानसभा की एफएसटी और एसएसटी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की.