ETV Bharat / state

कार से करीब साढ़े 51 लाख रुपए बरामद, चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया रुपया - आचार संहिता

देश में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू है. वहीं चुनाव के चलते मुरैना के नेशनल हाईवे-3 पर उड़नदस्ते द्वारा की जा रही चेकिंग में एक कार से 51 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

पुलिस ने पैसे किए जब्त
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 11:38 PM IST

मुरैना। देश में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू है. वहीं चुनाव के चलते मुरैना के नेशनल हाईवे-3 पर उड़नदस्ते द्वारा की जा रही चेकिंग में एक कार से 51 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल की कार में एफएसटी को 51 लाख 50 हजार रुपए मिले. गिर्राज बंसल द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं. इन रुपयों को टीम ने ट्रेजरी में जमा करा दिया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये राशि किसी बड़े किराना व्यापारी की है, जो दिल्ली में रहकर व्यापार करते हैं.

पुलिस ने पैसे किए जब्त

उड़नदस्ते के प्रभारी ने बताया कि अगर व्यापारी सही दस्तावेज पेश करेगा, तो उसकी यह रकम वापस कर दी जाएगी. बता दें कि आचार संहिता के चलते नेशनल हाईवे-3 पर स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सुमावली विधानसभा की एफएसटी और एसएसटी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की.

मुरैना। देश में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू है. वहीं चुनाव के चलते मुरैना के नेशनल हाईवे-3 पर उड़नदस्ते द्वारा की जा रही चेकिंग में एक कार से 51 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए हैं.

ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल की कार में एफएसटी को 51 लाख 50 हजार रुपए मिले. गिर्राज बंसल द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के चलते पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं. इन रुपयों को टीम ने ट्रेजरी में जमा करा दिया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये राशि किसी बड़े किराना व्यापारी की है, जो दिल्ली में रहकर व्यापार करते हैं.

पुलिस ने पैसे किए जब्त

उड़नदस्ते के प्रभारी ने बताया कि अगर व्यापारी सही दस्तावेज पेश करेगा, तो उसकी यह रकम वापस कर दी जाएगी. बता दें कि आचार संहिता के चलते नेशनल हाईवे-3 पर स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सुमावली विधानसभा की एफएसटी और एसएसटी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की.
Intro:एंकर - मुरैना जिले के नेशनल हाईवे - 3 पर अल्ला बेली चौकी के पास प्रशासन की एफएसटी व एसएसटी टीम की सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। जहां पर दिल्ली से फारचूनर गाड़ी एमपी - 07सीजी - 0605 से ग्वालियर लाए जा रहे 51 लाख 50 हजार रुपए जप्त किए गए हैं। ग्वालियर में रहने वाले गिर्राज बंसल पर इस रकम के कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जिसके चलते टीम ने पैसे को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पैसा किसी बड़े किराना व्यापारी का है जो कि दिल्ली में रहकर व्यापार करते हैं।अब अगर व्यापारी रकम के बारे में सही दस्तावेज पेश करेगा तो उसको यह रकम वापस कर दी जाएगी। गौरतलब है कि आचार संहिता के चलते नेशनल हाइवे -3 पर स्थित अल्ला बेली चौकी पर विशेष चैकिंग लगाई गई है।जिसमें सुमावली विधानसभा की एफएसटी व एसएसटी टीम ने शुक्रवार को 9 लाख और शनिवार को 51 लाख 50 हजार रुपए की रकम पकड़ी गई है।


Body:बाईट - डॉ,हरविंदर सिंह - टीम प्रभारी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.