ETV Bharat / state

मुरैना में दिनदहाड़े घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों में दहशत, क्या है विवाद की जड़ - फायरिंग से लोगों में दहशत

मुरैना के सुभाष नगर में दिनदहाड़े एक घर के बाहर पर दर्जनभर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बताया जाता है कि आवैध शराब के कारोबार को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. Morena Rapid firing infront house

Monena crime news Rapid firing
मुरैना में दिनदहाड़े घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 7:08 PM IST

मुरैना में दिनदहाड़े घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग

मुरैना। मुरैना शहर सहित जिलेभर में चुनाव के बाद अपराधों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. आए दिन मारपीट व फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार दोपहर को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में बाइक और स्कूटी पर आए एक दर्जन बदमाशों ने एक मकान पर फायरिंग की. इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.

दोपहिया पर आए बदमाश : सुभाष नगर में रहने वाले विवेक सिकरवार के मकान पर शुक्रवार को बाइक और स्कूटी पर सवार होकर एक दर्जन बदमाश आए और गालीगलौज करने लगे. आरोपी कट्टा एवं हॉकी लेकर आए थे. वे काफी देर तक हंगामा करते रहे और कट्टा से फायर किया. इसके साथ ही दरवाजे में लातें मारी. इस संबंध में स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया कि फरियादी विवेक द्वारा दो-तीन महीने पुराना कोई विवाद बताया गया है. जिसके अनुसार विवेक ने आरोपियों की अवैध शराब को पकड़वाया था. हाल ही में कोई भी विवाद नहीं हुआ था. अचानक आरोपियों ने हमला किया.

ALSO READ:

क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन : पुलिस द्वारा विवेक की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध गालीगलौज एवं फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है. फरियादी द्वारा जिन आरोपियों के नाम बताए गए हैं, उनमें राज पटेल गुर्जर, मोनू गुर्जर, संजू गुर्जर एवं 8-10 अन्य शामिल हैं. वहीं इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि दोनों पक्ष शराब का करोबार करते हैं, जिसको लेकर दोनों में पुराना विवाद चला आ रहा है. फायरिंग के मामले में FIR हो चुकी है. इस घटना को लेकर क्षत्रिय समाज ने SP ऑफिस पहुंचकर ASP अरविंद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है.

मुरैना में दिनदहाड़े घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग

मुरैना। मुरैना शहर सहित जिलेभर में चुनाव के बाद अपराधों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है. आए दिन मारपीट व फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार दोपहर को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में बाइक और स्कूटी पर आए एक दर्जन बदमाशों ने एक मकान पर फायरिंग की. इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया.

दोपहिया पर आए बदमाश : सुभाष नगर में रहने वाले विवेक सिकरवार के मकान पर शुक्रवार को बाइक और स्कूटी पर सवार होकर एक दर्जन बदमाश आए और गालीगलौज करने लगे. आरोपी कट्टा एवं हॉकी लेकर आए थे. वे काफी देर तक हंगामा करते रहे और कट्टा से फायर किया. इसके साथ ही दरवाजे में लातें मारी. इस संबंध में स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया कि फरियादी विवेक द्वारा दो-तीन महीने पुराना कोई विवाद बताया गया है. जिसके अनुसार विवेक ने आरोपियों की अवैध शराब को पकड़वाया था. हाल ही में कोई भी विवाद नहीं हुआ था. अचानक आरोपियों ने हमला किया.

ALSO READ:

क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन : पुलिस द्वारा विवेक की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध गालीगलौज एवं फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है. फरियादी द्वारा जिन आरोपियों के नाम बताए गए हैं, उनमें राज पटेल गुर्जर, मोनू गुर्जर, संजू गुर्जर एवं 8-10 अन्य शामिल हैं. वहीं इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि दोनों पक्ष शराब का करोबार करते हैं, जिसको लेकर दोनों में पुराना विवाद चला आ रहा है. फायरिंग के मामले में FIR हो चुकी है. इस घटना को लेकर क्षत्रिय समाज ने SP ऑफिस पहुंचकर ASP अरविंद ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.