ETV Bharat / state

जातीय संघर्ष पर सुमावली विधायक का बयान, बोले- उपचुनाव में हार के कारण लड़ाई शुरु - फेसबुक से फैला जातीय संघर्ष

उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है, ऐसे में छोटी-छोटी बातों को लेकर जो विवाद हो रहे हैं, उसे शांत किया जाए और सभी लोग शांति बनाए रखने के लिए अपने-अपने लोगों को समझाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग लड़ाई में अपनी ताकत को लगा रहे हैं, वह कोरोना से लड़ने के लिए उसे इस्तेमाल करें.

Sumawali MLA
सुमावली विधायक
author img

By

Published : May 11, 2021, 4:07 PM IST

मुरैना। शहर में 4 दिन पहले हुए जातीय संघर्ष को लेकर सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने बड़ा बयान दिया है. विधायक अजब सिंह कुशवाह ने कहा कि पिछले कई दिनों से मुरैना में जिस तरह से सरेआम गोली बारी सड़कों पर की गई है, उसका कारण हाल में हुए उपचुनाव में हार हो सकता है. विधायक कुशवाहा ने आगे कहा कि सुमावली विधानसभा के उपचुनाव में गुर्जर समाज के मंत्री की हार हुई है, इस दौरान दोनों समाज के लोगों की आपसी रंजिश के कारण यह हो सकता हैं. साथ ही उन्होंने गुर्जर समाज के नेताओं से और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करें, क्योंकि अगर यह संघर्ष लगातार चलता रहा तो गुर्जर समाज के खिलाफ कई और समाज क लोग भी एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को और मजबूर करेंगे.

सुमावली विधायक
  • ताकत का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने के लिए करें

उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है, ऐसे में छोटी-छोटी बातों को लेकर जो विवाद हो रहे हैं, उसे शांत किया जाए और सभी लोग शांति बनाए रखने के लिए अपने-अपने लोगों को समझाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग लड़ाई में अपनी ताकत को लगा रहे हैं, वह कोरोना से लड़ने के लिए उसे इस्तेमाल करें. वहीं, विधायक ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि वह इस लड़ाई को लेकर एकपक्षीय कार्रवाई न करें, जो गुंडा प्रवत्ति के लोग हैं उनकी जांच कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा

गौरतलब है कि 4 दिन पहले फेसबुक पर गुर्जर समाज के राजा अन्नाना ने एक पोस्ट अपलोड की थी, जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों को चैलेंज किया गया था. इस बात की सूचना कोतवाली थाना प्रभारी आरती चराटे को अवगत भी कराया था कि इस पोस्ट से इलाके में विवाद हो सकता है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न वरिष्ठ अधिकारियों को उसे लेकर अवगत कराया. लिहाजा 7 मई की सुबह क्षत्रिय समाज के कुछ नवयुवक एकत्रित होकर गोपाल पुरा में पहुंचे और उन्होंने एक मोटर साइकिल तोड़ दी और 3-4 घरों में घुसकर तोडफ़ोड़ कर उपद्रव किया. इस घटना के बाद भी कोतवाली पुलिस ने मामले को फिर से गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ बाइक तोड़ने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई, जिन घरों में तोडफ़ोड़ हुई उनकी एफआइआर दर्ज नहीं की गई. कोतवाली पुलिस की लापरवाही के मद्देनजर गुर्जर समाज में युवक 8 मई को एकत्रित हुए, वह सभी बाइकों पर हथियार लेकर गोपाल पुरा वनखंडी रोड से फायरिंग करते हुए पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नैनागढ़ रोड होते हुए जौरी की तरफ निकल गए और उनके द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में दहशत फैल गई और इस दौरान एक महिला गोली लगने से घायल हो गई थी.

मुरैना। शहर में 4 दिन पहले हुए जातीय संघर्ष को लेकर सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने बड़ा बयान दिया है. विधायक अजब सिंह कुशवाह ने कहा कि पिछले कई दिनों से मुरैना में जिस तरह से सरेआम गोली बारी सड़कों पर की गई है, उसका कारण हाल में हुए उपचुनाव में हार हो सकता है. विधायक कुशवाहा ने आगे कहा कि सुमावली विधानसभा के उपचुनाव में गुर्जर समाज के मंत्री की हार हुई है, इस दौरान दोनों समाज के लोगों की आपसी रंजिश के कारण यह हो सकता हैं. साथ ही उन्होंने गुर्जर समाज के नेताओं से और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करें, क्योंकि अगर यह संघर्ष लगातार चलता रहा तो गुर्जर समाज के खिलाफ कई और समाज क लोग भी एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को और मजबूर करेंगे.

सुमावली विधायक
  • ताकत का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने के लिए करें

उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है, ऐसे में छोटी-छोटी बातों को लेकर जो विवाद हो रहे हैं, उसे शांत किया जाए और सभी लोग शांति बनाए रखने के लिए अपने-अपने लोगों को समझाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग लड़ाई में अपनी ताकत को लगा रहे हैं, वह कोरोना से लड़ने के लिए उसे इस्तेमाल करें. वहीं, विधायक ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि वह इस लड़ाई को लेकर एकपक्षीय कार्रवाई न करें, जो गुंडा प्रवत्ति के लोग हैं उनकी जांच कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

छतरपुर की बेरहम पुलिस! कर्फ्यू में हार्ट पेशेंट को पीटा, हाथ जोड़ता रहा बेचारा

गौरतलब है कि 4 दिन पहले फेसबुक पर गुर्जर समाज के राजा अन्नाना ने एक पोस्ट अपलोड की थी, जिसमें क्षत्रिय समाज के लोगों को चैलेंज किया गया था. इस बात की सूचना कोतवाली थाना प्रभारी आरती चराटे को अवगत भी कराया था कि इस पोस्ट से इलाके में विवाद हो सकता है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न वरिष्ठ अधिकारियों को उसे लेकर अवगत कराया. लिहाजा 7 मई की सुबह क्षत्रिय समाज के कुछ नवयुवक एकत्रित होकर गोपाल पुरा में पहुंचे और उन्होंने एक मोटर साइकिल तोड़ दी और 3-4 घरों में घुसकर तोडफ़ोड़ कर उपद्रव किया. इस घटना के बाद भी कोतवाली पुलिस ने मामले को फिर से गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ बाइक तोड़ने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई, जिन घरों में तोडफ़ोड़ हुई उनकी एफआइआर दर्ज नहीं की गई. कोतवाली पुलिस की लापरवाही के मद्देनजर गुर्जर समाज में युवक 8 मई को एकत्रित हुए, वह सभी बाइकों पर हथियार लेकर गोपाल पुरा वनखंडी रोड से फायरिंग करते हुए पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नैनागढ़ रोड होते हुए जौरी की तरफ निकल गए और उनके द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में दहशत फैल गई और इस दौरान एक महिला गोली लगने से घायल हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.