ETV Bharat / state

पार्क में बाल पुस्तकालय शुरू, विधायक, आयुक्त, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:17 AM IST

मुरैना के चंबल कॉलोनी में बने पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ विधायक, आयुक्त और कलेक्टर ने फीता काटकर किया.

MLA and Chambal Commissioner inaugurated Children's Library in the park
पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ

मुरैना। शहर की चंबल कॉलोनी स्थित पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ विधायक रघुराज कंसाना, चंबल आयुक्त रेनू तिवारी और कलेक्टर प्रियंका दास ने फीता काटकर किया. साथ ही आयुक्त रेनू तिवारी ने मैं हूं कबाड़ी अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ भी किया. इस पार्क में आने वाले बच्चों को बाल पुस्तकालय में धार्मिक, सामाजिक, इतिहास, वीर गाथाएं व अन्य किताबें पढ़ने को मिलेंगी.

पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ

मुरैना में शहर के विकास और पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंबल कॉलोनी में बने पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया. इस पार्क में बच्चों को धार्मिक, समाजिक इतिहास और आदि विषयों की किताबें पढ़ने के लिए मिलेंगी, जबकि अन्य पार्कों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में कमिश्नर रेनू तिवारी ने बताया कि 'मैं हूं कबाड़ी' अभियान का द्वितीय चरण शुरू हो गया है. हर शनिवार और रविवार को शहर के एक पार्क में ये अभियान चलाया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 11, चंबल कमिश्नर ने 11, कलेक्टर ने 25 और जनसंपर्क विभाग ने 75 किताबें बाल पुस्तकालय को दान की. कार्यक्रम के दौरान पार्क में पौधरोपण भी किया गया.

मुरैना। शहर की चंबल कॉलोनी स्थित पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ विधायक रघुराज कंसाना, चंबल आयुक्त रेनू तिवारी और कलेक्टर प्रियंका दास ने फीता काटकर किया. साथ ही आयुक्त रेनू तिवारी ने मैं हूं कबाड़ी अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ भी किया. इस पार्क में आने वाले बच्चों को बाल पुस्तकालय में धार्मिक, सामाजिक, इतिहास, वीर गाथाएं व अन्य किताबें पढ़ने को मिलेंगी.

पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ

मुरैना में शहर के विकास और पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंबल कॉलोनी में बने पार्क में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया. इस पार्क में बच्चों को धार्मिक, समाजिक इतिहास और आदि विषयों की किताबें पढ़ने के लिए मिलेंगी, जबकि अन्य पार्कों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में कमिश्नर रेनू तिवारी ने बताया कि 'मैं हूं कबाड़ी' अभियान का द्वितीय चरण शुरू हो गया है. हर शनिवार और रविवार को शहर के एक पार्क में ये अभियान चलाया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 11, चंबल कमिश्नर ने 11, कलेक्टर ने 25 और जनसंपर्क विभाग ने 75 किताबें बाल पुस्तकालय को दान की. कार्यक्रम के दौरान पार्क में पौधरोपण भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.