ETV Bharat / state

मोबाइल कवर खरीदने पर हुआ विवाद, बदमाशों ने की फायरिंग, घटना CCTV में कैद

मोबाइल कवर खरीदते समय दुकानदार और तीन युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर डराने के लिए फायरिंग कर दी.

Miscreants dispute buying mobile cover
मोबाइल कवर खरीदने पर हुआ विवाद
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:31 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाश दिनदहाड़े बीच बाजार में कट्टे से फायर की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. ताजा मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की छोटी बजरिया बाजार का है, जहां तीन युवकों ने मोबाइल कवर खरीदने को लेकर दुकानदार से विवाद कर लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद बदमाश बीच बाजार में कट्टे से फायरिंग कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

जमीनी विवाद को लेकर में खूनी संघर्ष

बदमाशों द्वारा फायर करने की घटना एक CCTV कैमरे में कैद हो गई. फायर की घटना के बाद सभी दुकानदारों ने बाजार बंद कर स्टेशन रोड थाने का घेराव कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है. बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है.

मोबाइल कवर खरीदने पर हुआ विवाद
फायरिंग कर फैलाई दहशतदरसअल, छोटी बजरिया बाजार में अनूप जैन की मोबाइल की दुकान है. दुकानदार के अनुसार मंगलवार को तीन युवक नशे की हालत में दुकान पर मोबाइल का कवर खरीदने के लिए आए थे. दुकानदार द्वारा दिखाए गए कवर उनको पसंद नहीं आया, तो तीनों युवकों ने अनूप से कहा कि कहीं से भी कवर लेकर आओ, जिसको लेकर अनूप का तीनों युवकों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद फायरिंग कर क्षेत्र भर में दहशत फैला दी. छोटी बजरिया में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना के बाद पूर्व विधायक रघुराज कंषाना सहित अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे. सभी दुकानदारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि वो एसपी से बात कर बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कराएंगे.

मुरैना। चंबल अंचल में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाश दिनदहाड़े बीच बाजार में कट्टे से फायर की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. ताजा मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की छोटी बजरिया बाजार का है, जहां तीन युवकों ने मोबाइल कवर खरीदने को लेकर दुकानदार से विवाद कर लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद बदमाश बीच बाजार में कट्टे से फायरिंग कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

जमीनी विवाद को लेकर में खूनी संघर्ष

बदमाशों द्वारा फायर करने की घटना एक CCTV कैमरे में कैद हो गई. फायर की घटना के बाद सभी दुकानदारों ने बाजार बंद कर स्टेशन रोड थाने का घेराव कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है. बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है.

मोबाइल कवर खरीदने पर हुआ विवाद
फायरिंग कर फैलाई दहशतदरसअल, छोटी बजरिया बाजार में अनूप जैन की मोबाइल की दुकान है. दुकानदार के अनुसार मंगलवार को तीन युवक नशे की हालत में दुकान पर मोबाइल का कवर खरीदने के लिए आए थे. दुकानदार द्वारा दिखाए गए कवर उनको पसंद नहीं आया, तो तीनों युवकों ने अनूप से कहा कि कहीं से भी कवर लेकर आओ, जिसको लेकर अनूप का तीनों युवकों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद फायरिंग कर क्षेत्र भर में दहशत फैला दी. छोटी बजरिया में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना के बाद पूर्व विधायक रघुराज कंषाना सहित अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे. सभी दुकानदारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि वो एसपी से बात कर बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कराएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.