मुरैना। देशभर में लॉकडाउन का दौर जारी है, लेकिन अपराधो में कमी नहीं आ रही है. वहीं मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के दौर में भी महिलाओ के प्रति अपराध लगातार सामने आ रहे हैं. एक नया मामला मुरैना के पोरसा थाना से आया जहां मनचलों से परेशान होकर एक नाबालिग ने खुद को फंदे से लटका कर आत्महत्या कर ली. मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट और एक मोबाइल भी बरामद किया है और आगे की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार चार मनचले युवक बच्ची के घर के आस-पास ही दिन रात चक्कर लगाते रहते थे और वो लोग उससे मिलने की कोशिश करते थे. बच्ची उनकी हरकतें से परेशान हो गई थी और परिजनो को भी बताया था. परिजनों ने उसे समझाया पर परिवार की बदनामी के कारण पुलिस को भी सूचना भी नहीं दी. लेकिन अचानक बच्ची ने खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया. जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर गहन प्रक्रिया से जांच शुरू कर दी है.
परिजनों का आरोप है उनकी बच्ची को परेशान करने वाले चार मनचले बड़े तोमर, संतोष, सूरज, कपिल अग्रवाल आए दिन मेरे घर के सामने आकर छेड़छाड़ करते थे. इसको लेकर काफी समझाइश भी दी. इसके बाद भी वो लोग इस हरकत से बाज नहीं आये. वहीं पोसरा थाने के टीआई अतुल सिंह ने बताया की मौके से मोबाइल फोन और सोसाइड नोट बरामद कर लिया गया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है, जल्द ही कारणों का खुलासा किया जाएगा और अगर मामले में कोई दोषी होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.