मुरैना। जिले में निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने आज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. उन्होंने साफ कहा है कि राजनीतिक दल होने के चलते दल में संगठनात्मक राजनैतिक गतिविधियां चलती रहती हैं. इस कड़ी में आज जिलाध्यक्ष ने आगामी नगरीय चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है.
निकाय के चुनावों की घोषणा पर नरेंद्र सिंह ने साफ किया कि यह काम निर्वाचन आयोग का है कि वह कब चुनावों की घोषणा करते हैं. उसके लिए राजनीतिक दल के नाते हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए. मंत्री नरेंद्र सिंह ने कोविड काल में आए केंद्र के बजट को सभी के लिए अच्छा बताते हुए प्रदेश के बजट को भी सभी वर्ग के लिए अच्छा होने की बात कही है.
'बंगाल में 'दीदी' की विदाई तय, BJP की सरकार पूरे बहुमत से बनेगी'
मुरैना शहर के मिलन पैलेस में बीजेपी के जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने आगामी नगरीय निकाय के चुनावों को लेकर जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष, पार्षद सहित पधाधिकारी ओर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सब को संबोधित कर नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए.