मुरैना। प्रदेश में हाल ही में राज्य मंत्री बनाए गए सिंधिया समर्थक गिर्राज दंडोतिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व खो चुकी है. उनके पास कोई भी वजूद वाला नेता नहीं बचा है. इसलिए वह उप चुनाव के लिए कहीं भी हेड क्वॉर्टर बनाएं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस दौरान मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने मुरैना में कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि जिले और प्रदेश को कोरोना फ्री प्रदेश बनाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है.
मुरैना पहुंचे मंत्री गिर्राज दंडोतिया सबसे पहले रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कोविड-19 के मरीजों को किसी तरह की असुविधा आइसोलेशन वार्ड में न हो, इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
हेड क्वॉर्टर बनाए जाने पर प्रतिक्रिया
गिर्राज दंडोतिया ने उप चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा ग्वालियर में बनाए जा रहे हेड क्वॉर्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कांग्रेस अब सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद नेतृत्व विहीन हो गई है. इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता और चुनाव में कांग्रेस का हेड क्वॉर्टर ग्वालियर हो या भोपाल. प्रदेश की जनता कांग्रेस के शासन काल से बखूबी परिचित है और वह आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाकर उचित जवाब देगी.
दंडोतिया ने सिंधिया के साथ थामा था बीजेपी का हाथ
मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गिर्राज दंडोतिया ने राज्यसभा सासंद सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामा था. इसलिए उन्हें प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्य मंत्री बनने के बाद गिर्राज दंडोतिया का अपने गृह नगर मुरैना में प्रथम आगमन हुआ है. इस दौरान उन्होंने रेस्ट हाउस पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जानकारी और सुझाव लिए.