मुरैना। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे विधायकों के संदर्भ में पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि पत्र लिखने की बजाय कमलनाथ अपने व्यवहार और आचरण में सुधार करें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ पार्टी को अपनी प्राइवेट कंपनी और विधायकों को कंपनी का नौकर मानते हैं.
गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, क्योंकि कांग्रेस में वो परेशान हो चुके हैं. कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीते दिन पत्र लिखकर अनुरोध किया है वो कांग्रेस से आने वाले लोगों को भाजपा में सदस्यता ना दें, ताकि राजनीति में स्वच्छता बनी रहे.
पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के बयान का समर्थन करते हुए गिर्राज दंडोतिया ने कहा कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक और नेता हमारे पुराने साथी हैं और वह हमसे आज भी अपना दुखड़ा रो रहे हैं और अपनी पीड़ा बताते हैं, वे मजबूरन कांग्रेस छोड़ने के लिए अवसर की तलाश कर रहे हैं और कई कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं.