मुरैना। कोरोना महामारी का दौर जहां लोगों के लिए जान पर बन चुका है, वहीं ऐसे में नेतागण अब भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल, ग्वालियर सहित कई जगहों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुमशुदा होने के पोस्टर कांग्रेस के द्वारा लगाए गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लापता है. इस बात को लेकर ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी सवाल खड़े किए हैं, जिसका जवाब देते हुए मुरैना के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ऐसे समय में राजनीति ना करते हुए लोगों की सेवा करने की बात कही. साथ ही कुशवाह ने कहा है कि प्रवीण पाठक का खुद पता नहीं है, और वह दूसरों की तलाश कर रहे हैं, पहले ग्वालियर की जनता को प्रवीण पाठक यह बताएं कि खुद कहां हैं. इसके बाद ही दूसरों पर आरोप लगाएं.
कांग्रेस विधायक के बयान पर कुशवाह का पलटवार
दरअसल, कोविड प्रभारी मंत्री कुशवाह क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस विधायक के सिंधिया के गुमशुदा होने के बयान पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. जनता की सेवा करने का समय है. ऐसे में सभी राजनेताओं को चाहिए कि वह जनता की सेवा करें. इसी के साथ कुशवाह ने कहा कि ब्लैक फंगस की बीमारी को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
विजयवर्गीय का राहुल पर तंज, मीडिया से कहा- राहुल गांधी को सीरियस न लें
ब्लैक फंगस को लेकर मंत्री ने कही ये बात
मंत्री ने ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर कहा कि बिमारी का उचित इलाज लोगों को मिल सके, इसके लिए इंजेक्शनों की व्यवस्था भी कराई जा रही है. साथ भारत सिंह कुशवाह ने हाल ही में ग्वालियर से एक बच्ची के इंजेक्शन की मदद मांगने वाले वीडियो पर कहा कि अगर लोग परेशान हैं, तो लोग सोशल मीडिया की सहायता ले सकते हैं, रेनू का वीडियो वायरल हुआ तो उसकी जानकारी मिलते ही सरकार सहित सभी लोगों ने उसकी मदद करने का प्रयास किया. सोशल मीडिया मदद के लिए एक जरिया बनकर उभरा है.