मुरैना। अभी तक छापामार कार्रवाई में नगदी, जेवर अन्य संपति मिलने की खबर अक्सर सुनने और देखने को मिली हैं. लंबे समय बाद तीन मंजिला मकान (garbage collected on roof in morena) की छत से सात ट्रॉली कचरा और 15 ड्रम नींबू के छिलके से भरे मिले हैं. सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद जिला प्रशासन की पहल पर नगर निगम की टीम ने जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ मकान पर पहुंचकर सफाई कार्य शुरू कराया.
सनक ने घर में लगाया कूड़े का ढेर
यूं तो हम लोगों की सनक के अजीबो-गरीब किस्से आये दिन सुनते रहते हैं. सनक में कोई व्यक्ति अपने ही घर मे कचरे का ढेर लगाने लगे, ऐसा पहली बार देखा है. ऐसा ही एक मामला मुरैना शहर स्थित सदर बाजार से सामने आया है. यहां योगेशपाल गुप्ता नामक एक व्यक्ति परिजनों के साथ एक बड़े मकान में रहते हैं.
तीसरी मंजिल पर रहते हैं योगेशपाल
यह मकान उनका पुश्तेनी बताया गया है. घर में परिजनों से अलग ऊपर बने एक कमरे में रहते हैं. बताते है कि वे रोज सुबह जल्दी उठकर घर के बाहर गली की सफाई (garbage collecting craze in morena) करते हैं, लेकिन इसका कूड़ा उन्होंने कभी निगम की कचरा गाड़ियों में नहीं डाला.
गली का कूड़ा घर में किया इकट्ठा
गली साफ करने के बाद वे कूड़े को किसी पॉलीथिन या कट्टे में भरकर अपने घर ले जाते और छत पर डाल देते थे। यहीं नहीं वे दिन में जब भी बाहर निकलते, बाजार से कूड़ा-करकट पॉलीथिन समेट कर अपने घर ले आते थे. कूड़ा-करकट अपने घर मे जमा करने की सनक उनकों वर्षों से थी.
जनसुनवाई में की शिकायत
विगत कुछ दिनों से उनके घर मे रहने वाले लोगों को छत की ओर से तेज दुर्गंध आई तो उन्होंने ऊपर चढ़कर देखा तो दंग रह गए. घर की छत पर कचरे का ढेर लगा हुआ था. कचरा सड़ने की वजह से उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी. इसकी शिकायत उन्होंने जनसुनवाई में की.
4 ट्रॉली निकाला कचरा
शिकायत पर नगर निगम का अमला उसके घर पर पहुंचा. निगम कर्मचारियों ने छत पर चढ़कर देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. यहां पर काफी मात्रा में कचरा पड़ा था. निगम कर्मचारियों ने एक जेसीबी तथा 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली बुलाकर कचरा उठाने की कार्रवाई शुरू की.
सुबह से लेकर शाम तक चली कार्रवाई
यह कार्रवाई सुबह से शुरू होकर शाम तक चलती रही. इस दौरान निगम कर्मचारियों ने चार डंपर कचरा उठवाकर बाहर फिंकवाया. इसके बाद भी पूरा कचरा साफ नहीं हुआ है. गुरुवार की सुबह फिर कचरा उठवाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
इंग्लैंड रिटर्न डॉक्टर को पत्रकार बने ठग ने पहनाई 'करोड़ों की टोपी', खाते में ट्रांसफर कराए 1 करोड
नगर निगम (morena municipal corporation) के स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगौर का कहना है कि सदर बाजार में एक घर से आज 4 डंपर कचरा उठाया गया है. अभी वहां पर और कचरा पड़ा हुआ है. शाम होने की वजह से कार्रवाई रोक दी गई है. आज फिर से सफाई कार्य शुरू किया जाएगा. यहां पर एक व्यक्ति वर्षों से अपने घर के अंदर कचरा इकट्ठा कर रहा था. यह व्यक्ति मानसिक रोगी नहीं है. परिजन इसे उसकी सनक बता रहे हैं.