ETV Bharat / state

सबसे बड़ा भंडारा ! क्रंकीट मिक्सर मशीन में बना मालपुआ, 15 ट्रॉलियों में भरकर परोसा खाना - Biggest Bhandara at Mouni Baba Ashram in Morena

शनिवार को चंबल में सबसे विशाल भंडारे (Chambal biggest Bhandara) का आयोजन हुआ. इस भंडारे में लगभग 2 लाख से अधिक लोगों ने खाना खाया. मालपुआ का आटा घोलने के लिए क्रंकीट मिक्सर (Malpua Made in Concrete Mixer) का उपयोग किया गया. वहीं लगभग 15 ट्रॉलियां भरकर खाना परोसा गया. यह भंडारा रात 11 बजे तक चलेगा.

Malpua made in Concrete Mixer Machine
क्रंकीट मिक्सर मशीन में बना मालपुआ
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:49 PM IST

मुरैना। चंबल में शनिवार को सबसे बड़े भंडारे का आयोजन (Chambal biggest Bhandara) किया गया. बड़ी संख्या में खाना खाने आए लोगों के लिए मालपुआ का घोल कंक्रीट मिक्सर मशीन में तैयार किया गया. 15 ट्रॉलियां भरकर खीर, सब्जी और मालपुआ बनाया (Malpua Made in Concrete Mixer) गया. भंडारे में 100 गांवों से लोग दूध, सब्जी और आटा लेकर पहुंचे. एक बार की पंक्ति में हजारों लोग बैठकर भंडारा खाया. भंडारा देर रात 11 बजे तक चलेगा. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि दोपहर तक इसमें एक लाख लोग शामिल हो चुके थे. रात तक यह संख्या दो लाख तक पहुंच जाएगी.

दरअसल मुरैना के घिरौना मंदिर के पीछे क्वारी नदी के किनारे बसे मौनी बाबा के आश्रम (Biggest Bhandara at Mouni Baba Ashram in Morena) में पिछले एक माह से भागवत कथा चल रही है. भागवत कथा के समापन पर शनिवार को यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में खाद्य सामग्री बनाने के लिए लगभग पांच ट्रॉली भरकर आलू-गोभी की सब्जी और 12 ट्राली भरकर आटा, घी और तेल लाया गया है.

क्रंकीट मिक्सर मशीन में बना मालपुआ

MP CORONA UPDATE हाईरिस्क जोन में इंदौर, नाइजीरिया से लौटे 2 बच्चे पॉजिटिव पाए गए, ओमीक्रॉन का आशंका

कंक्रीट मिक्सिंग मशीन में घोलाी मालपुआ का आटा

विशाल भंडारे के लिए शहर के आस-पास के गांवों से दूध एकत्रित किया गया. भंडारे के लिए खीर-मालपुआ, सब्जी के लिए किसानों और स्थानीय निवासियों ने सहयोग किया. विशाल भंडारे में पूरे शहर और आस-पास के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भंडारे के लिए खीर कई जगह बड़े कड़ाहों में बनी. मालपुआ के लिए अलग से कड़ाहे बने हुए हैं. उनमें लोग मालपुआ बना रहे हैं. मालपुआ के आटे को घोलने के लिए कंक्रीट की मिक्सिंग मशीन का उपयोग किया गया.

ट्रालियों में भरकर परोसा खीर और मालपुआ

भंडारे में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि खीर, मालपुआ और सब्जी को टोकरियों में नहीं बल्कि ट्रालियों में भरकर ले जाया गया. आमतौर पर जब इस प्रकार के बड़े आयोजन चंबल में होते हैं तो यहां ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर ही खाना परोसा जाता है. डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भोजन ढोने में लगी.

शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन कर रहे संत ज्ञानदास की तबियत बिगड़ी, मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे अनशन

रात 11 बजे तक चलेगा भंडारा

भंडारे के आयोजकों का कहना है कि, भंडारा शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो रात 11 बजे तक चलेगा. इसमें रात तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. यहां महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

मुरैना। चंबल में शनिवार को सबसे बड़े भंडारे का आयोजन (Chambal biggest Bhandara) किया गया. बड़ी संख्या में खाना खाने आए लोगों के लिए मालपुआ का घोल कंक्रीट मिक्सर मशीन में तैयार किया गया. 15 ट्रॉलियां भरकर खीर, सब्जी और मालपुआ बनाया (Malpua Made in Concrete Mixer) गया. भंडारे में 100 गांवों से लोग दूध, सब्जी और आटा लेकर पहुंचे. एक बार की पंक्ति में हजारों लोग बैठकर भंडारा खाया. भंडारा देर रात 11 बजे तक चलेगा. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि दोपहर तक इसमें एक लाख लोग शामिल हो चुके थे. रात तक यह संख्या दो लाख तक पहुंच जाएगी.

दरअसल मुरैना के घिरौना मंदिर के पीछे क्वारी नदी के किनारे बसे मौनी बाबा के आश्रम (Biggest Bhandara at Mouni Baba Ashram in Morena) में पिछले एक माह से भागवत कथा चल रही है. भागवत कथा के समापन पर शनिवार को यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में खाद्य सामग्री बनाने के लिए लगभग पांच ट्रॉली भरकर आलू-गोभी की सब्जी और 12 ट्राली भरकर आटा, घी और तेल लाया गया है.

क्रंकीट मिक्सर मशीन में बना मालपुआ

MP CORONA UPDATE हाईरिस्क जोन में इंदौर, नाइजीरिया से लौटे 2 बच्चे पॉजिटिव पाए गए, ओमीक्रॉन का आशंका

कंक्रीट मिक्सिंग मशीन में घोलाी मालपुआ का आटा

विशाल भंडारे के लिए शहर के आस-पास के गांवों से दूध एकत्रित किया गया. भंडारे के लिए खीर-मालपुआ, सब्जी के लिए किसानों और स्थानीय निवासियों ने सहयोग किया. विशाल भंडारे में पूरे शहर और आस-पास के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भंडारे के लिए खीर कई जगह बड़े कड़ाहों में बनी. मालपुआ के लिए अलग से कड़ाहे बने हुए हैं. उनमें लोग मालपुआ बना रहे हैं. मालपुआ के आटे को घोलने के लिए कंक्रीट की मिक्सिंग मशीन का उपयोग किया गया.

ट्रालियों में भरकर परोसा खीर और मालपुआ

भंडारे में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि खीर, मालपुआ और सब्जी को टोकरियों में नहीं बल्कि ट्रालियों में भरकर ले जाया गया. आमतौर पर जब इस प्रकार के बड़े आयोजन चंबल में होते हैं तो यहां ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर ही खाना परोसा जाता है. डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भोजन ढोने में लगी.

शिप्रा शुद्धीकरण के लिए अनशन कर रहे संत ज्ञानदास की तबियत बिगड़ी, मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे अनशन

रात 11 बजे तक चलेगा भंडारा

भंडारे के आयोजकों का कहना है कि, भंडारा शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो रात 11 बजे तक चलेगा. इसमें रात तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. यहां महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.