ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि 2023 : जिम में साकार किया शंकर का स्वरूप, डंबल, प्लेट और रॉड से बनाया शिवलिंग, वीडियो-फोटो वायरल - viral video

महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर के प्रति भक्ति और श्रद्धा जताने के लिए भक्त कई बार कुछ अनोखा कर जाते हैं. मुरैना में एक जिम संचालक ने ऐसा शिवलिंग बनाया है, जो शहर भर में आकर्षण का केंद्र बना है. ये प्रयास सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

shivling made from dumbbell
जिम में शंकर साकार
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 9:23 AM IST

महाशिवरात्रि जिम में शिवलिंग

मुरैना। अखाड़ों और जिम में बजरंग बली की प्रतिमा-फोटो लगाकर पूजा होना सामान्य है. पहलवान या फिटनेस फ्रीक हनुमान को आराध्य मानकर ऐसा करते हैं. लेकिन महाशिवरात्रि के मौके पर मुरैना के एक जिम में कुछ ऐसा किया गया, जो चर्चा का विषय बन गया है. यहां जिम संचालक ने शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था जताते हुए कसरत करने के उपकरणों से ही शिवलिंग बना डाला.

Mahashivratri 2023: भगवान महाकाल की भस्मारती में उमड़े भक्त, 44 घंटों तक खुला रहेगा बाबा का दरबार

सोशल मीडिया पर हो रहा सर्च : मुरैना का बालाजी हेल्थ क्लब इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया जा रहा है. फाटक बाहर पुल तिराहे स्थित रघुवंश हॉस्पिटल के पास इस जिम के संचालक सुनील गुर्जर ही ट्रेनर के रूप में यहां युवाओं को प्रशिक्षित करते हैं. सुनील ने अपने दो सहयोगियों की मदद से डंबल, प्लेट, रॉड और रस्से का इस्तेमाल कर शिवलिंग बनाया है. करीब 4 घंटे की मेहनत से तैयार किए गए इस शिवलिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रही हैं.

mahashivratri 2023 in zym
महाशिवरात्रि जिम में शिवलिंग

एक दिन की छुट्टी करनी पड़ी : जिम के अंदर बनी बाबा भोलेनाथ की यह प्रतिकृति जिसने भी देखी, वह पहलवानों की कला का कायल हो गया. कुछ ही घंटों में इसकी चर्चा पूरे शहर में होने लगी तो देखने वालों का तांता ही लग गया. लोगों की आस्था और भीड़ को देखते हुए सुनील को एक दिन के लिए जिम की छुट्टी करनी पड़ी. भोले के दर्शन के लिए यहां आ रहे लोगों के लिए पूजन सामग्री और प्रसाद की व्यवस्था भी शुरू की जा रही है.

महाशिवरात्रि 2023 : प्रसाद के नाम पर न करें भांग-गांजे का सेवन, विशेषज्ञों की सलाह- खतरनाक हैं नशीले पदार्थ, सेहत को हो सकता है नुकसान

उपकरणों का महत्व समझाने का मकसद : जिम संचालक सुनील गुर्जर का कहना है, 'मैंने इस अनोखे शिवलिंग का निर्माण भगवान शंकर के प्रति आस्था जगाने तथा कसरत करने के उपकरणों का महत्व समझाने के उद्देश्य से किया था. जिम में आने वाले लोग कसरत के औजारों को बेपरवाही से इस्तेमाल करते हैं. उन्हें यहां-वहां फेंक देते हैं. यह सही नहीं है. इन औजारों को हमें अस्त्र-शास्त्रों की तरह सम्मान देना चाहिए. मुझे नहीं पता था कि यह शिवलिंग इतना प्रसिद्ध हो जाएगा.'

महाशिवरात्रि जिम में शिवलिंग

मुरैना। अखाड़ों और जिम में बजरंग बली की प्रतिमा-फोटो लगाकर पूजा होना सामान्य है. पहलवान या फिटनेस फ्रीक हनुमान को आराध्य मानकर ऐसा करते हैं. लेकिन महाशिवरात्रि के मौके पर मुरैना के एक जिम में कुछ ऐसा किया गया, जो चर्चा का विषय बन गया है. यहां जिम संचालक ने शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था जताते हुए कसरत करने के उपकरणों से ही शिवलिंग बना डाला.

Mahashivratri 2023: भगवान महाकाल की भस्मारती में उमड़े भक्त, 44 घंटों तक खुला रहेगा बाबा का दरबार

सोशल मीडिया पर हो रहा सर्च : मुरैना का बालाजी हेल्थ क्लब इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया जा रहा है. फाटक बाहर पुल तिराहे स्थित रघुवंश हॉस्पिटल के पास इस जिम के संचालक सुनील गुर्जर ही ट्रेनर के रूप में यहां युवाओं को प्रशिक्षित करते हैं. सुनील ने अपने दो सहयोगियों की मदद से डंबल, प्लेट, रॉड और रस्से का इस्तेमाल कर शिवलिंग बनाया है. करीब 4 घंटे की मेहनत से तैयार किए गए इस शिवलिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रही हैं.

mahashivratri 2023 in zym
महाशिवरात्रि जिम में शिवलिंग

एक दिन की छुट्टी करनी पड़ी : जिम के अंदर बनी बाबा भोलेनाथ की यह प्रतिकृति जिसने भी देखी, वह पहलवानों की कला का कायल हो गया. कुछ ही घंटों में इसकी चर्चा पूरे शहर में होने लगी तो देखने वालों का तांता ही लग गया. लोगों की आस्था और भीड़ को देखते हुए सुनील को एक दिन के लिए जिम की छुट्टी करनी पड़ी. भोले के दर्शन के लिए यहां आ रहे लोगों के लिए पूजन सामग्री और प्रसाद की व्यवस्था भी शुरू की जा रही है.

महाशिवरात्रि 2023 : प्रसाद के नाम पर न करें भांग-गांजे का सेवन, विशेषज्ञों की सलाह- खतरनाक हैं नशीले पदार्थ, सेहत को हो सकता है नुकसान

उपकरणों का महत्व समझाने का मकसद : जिम संचालक सुनील गुर्जर का कहना है, 'मैंने इस अनोखे शिवलिंग का निर्माण भगवान शंकर के प्रति आस्था जगाने तथा कसरत करने के उपकरणों का महत्व समझाने के उद्देश्य से किया था. जिम में आने वाले लोग कसरत के औजारों को बेपरवाही से इस्तेमाल करते हैं. उन्हें यहां-वहां फेंक देते हैं. यह सही नहीं है. इन औजारों को हमें अस्त्र-शास्त्रों की तरह सम्मान देना चाहिए. मुझे नहीं पता था कि यह शिवलिंग इतना प्रसिद्ध हो जाएगा.'

Last Updated : Feb 18, 2023, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.