ETV Bharat / state

हथियारों की नोंक पर लूटपाट, CCTV फुटेज आया सामने - हथियारों की नोंक पर लूट

मुरैना में हथियार की नोंक पर लूटपाट की घटनाएं आम हो गई हैं. मुरैना में पिछले 15 दिनों के अंदर लूट की 3 वारदातें सामने आई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

हथियारों की नोक पर हो रही लूटपाट
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:03 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है. आए दिन गोली चलाकर लूट की घटनाओं ने आम इंसान के अंदर दहशत पैदा कर दिया है. शहर में पिछले दिनों गोली मारकर लूट की वारदात हो गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. मुरैना में भी 15 दिनों के अंदर लूट की 3 वारदातें हुईं.

हथियारों की नोंक पर लूटपाट

चंबल के इतिहास में डकैतों और बंदूकों का गहरा नाता है. यहां कई लोगों के पास अवैध हथियार हैं. पिछले कुछ समय से चंबल दस्यु मुक्त हो गई, लेकिन इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. यही कारण है कि आए दिन इन्हीं अवैध हथियारों की नोंक पर लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस को हथियारों के जब्त करने के साथ-साथ सप्लाई करने वालों पर भी कार्रवाई करनी होगी, तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती है.

मुरैना। चंबल अंचल में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है. आए दिन गोली चलाकर लूट की घटनाओं ने आम इंसान के अंदर दहशत पैदा कर दिया है. शहर में पिछले दिनों गोली मारकर लूट की वारदात हो गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. मुरैना में भी 15 दिनों के अंदर लूट की 3 वारदातें हुईं.

हथियारों की नोंक पर लूटपाट

चंबल के इतिहास में डकैतों और बंदूकों का गहरा नाता है. यहां कई लोगों के पास अवैध हथियार हैं. पिछले कुछ समय से चंबल दस्यु मुक्त हो गई, लेकिन इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. यही कारण है कि आए दिन इन्हीं अवैध हथियारों की नोंक पर लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस को हथियारों के जब्त करने के साथ-साथ सप्लाई करने वालों पर भी कार्रवाई करनी होगी, तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सकती है.

Intro:एंकर - ग्वालियर चंबल अंचल में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है,,आए दिन गोली चलाकर लूट की घटनाओ ने आम इंसान के अंदर एक डर और दहषत का माहौल बना दिया है,,हो भी क्यो ना,,ग्वालियर में पिछले दिनो गोली मारकर लूट की बडी वारदातो में 2 लोगो की मोत से लोग डरे हुए है,,मुरैना में भी 15 दिनो के अंदर लूट की 3 वारदाते हुई,,इन सभी घटनाओ में अवैध हथियारो का इस्तेमाल किया गया,,पुलिस कार्रवाही में भी बडी संख्या में अवैध हथियारो के मिलने से ये साफ है कि एक बार फिर से मुरैना चंबल में गोलियों की गूंज सूनाई देने लगी है।

Body:वीओ1- चंबल का इतिहास में डकैतो और उनकी बंदूको का गहरा नाता है,,जिसमें सबसे ज्यादा अवैध हथियारो का चलन रहा है,,पिछले कुछ समय से चंबल दस्यु मुक्त हो गई,,पर इन अवैध हथियारो का चलन कम होता दिखाई नही दे रहा है,,और यही कारण है कि आए दिन इन्ही अवैध हथियारो की नोंक पर लूट पाट की घटनाएं सामने आती है,,जानकारो की माने तो पुलिस को हथियारो के पकडने के साथ साथ सप्लाई करने वालो पर भी कार्रवाही करनी होगी तो ही इन पर रोक लग सकती है।

बाइट1 - देवश्री माली   ---- वरिष्ट पत्रकार

वीओ2 - पुलिस की माने तो अवैध हथियार बाॅर्डर इलाके से आते है जिसमें यूपी और राजस्थान के कुछ इलाके इसके लिए मशहूर है,,पुलिस कार्रवाही करती है जिसमें इसी साल 350 से अधिक अवैध हथियार पकडे गए है,,कार्रवाही जारी है और पुलिस इन पर पूरी तरह से अंकुष लगाने की कोषिष कर रही है,,हालांकि ये दावे पूरे होते दिखाईग् नही दे रहे है।

बाइट2  -  असित यादव  ----- पुलिस अधीक्षक मुरैना

Conclusion:वीओ3 - जब बडी वारदातो को अंजाम दिया जाता है तो पुलिस की चैकिंग प्रक्रिया बढ जाती है और हथियार पकडे जाते है,,पर जैसे ही मामला षांत होता है ये फिर से सक्रिय हो जाते है,जब तक अवैध हथियार बनाने वालो पर पुलिस एक्सन नही लेगी तब तक इन पर रोक लगा पाना मुष्किल है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.