मुरैना। चंबल में अब डकैत तो नहीं रहे, लेकिन लुटेरी दुल्हनों की घटनाएं जरूर सामने आ रही हैं. अभी हाल फिलहाल ऐसा ही एक मामला पोरसा थाना इलाके में देखने को मिला, जहां लुटेरी दुल्हन अपने ससुराल से सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई. मुरैना निवासी युवक की शादी एक युवती से हुई थी. शादी के बाद पति उसे खेरिया गांव ले आया. पांचवें दिन ही वह सोने-चांदी के जेवरात सहित घर में रखी नकदी लेकर ससुराल से भाग गई. सुबह जब पीड़ित और उसके परिवारवालों ने पूरे घर में बहू को ढूंढा, तो वह नहीं मिली. ससुरालवालों ने उसके घर में सूचना दी, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची. इसके उपरांत उसके कमरे में जाकर देखा, तो जेवरात गायब मिले. पीड़ित और उसके पिता ने पोरसा थाने में जाकर तत्काल मामला दर्ज कराया.
जेवर लेकर हुई फरार
दरसअल, पोरसा इलाके के खेरिया गांव निवासी युवक की आठ मई 2021 को युवती के साथ शादी हुई थी. सात फेरे और शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. इसके बाद पति नौ मई को पत्नी के साथ घर पहुंचा. दो दिन ससुराल में रहने के बाद 13 मई को दुल्हन घर में रखे सभी सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी लेकर घर की छत से कूदकर फरार हो गई.
लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाशः जालसाज बाप, बेटी सहित दलाल गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाही से संतुष्ट नहीं
बताया जा रहा है कि भागते वक्त आरोपी दुल्हन का मोबाइल घर में गिर गया था, जिसे पीड़ित ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया हैं. 20 दिन हो गए, लेकिन अभी भी पीड़ित पति और ससुरालवाले थाने के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें पुलिस की तरफ से तारीख पर तारीख दी जा रही हैं. आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा हैं. इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन का कहना है कि केस की जांच केडी शर्मा कर रहे हैं, पर कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. जांच किसी दूसरे एसआई से करवाई जायेगी.