मुरैना। शहर के सिविल लाइन इलाके के अंतर्गत देवरी गांव के नजदीक एक ट्रैक्टर को बचाते वक्त तेल से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई. घटना में टैंकर में भरा पाम ऑयल नीचे गिरने लगा, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया, उसके बाद तो जैसे तेल को लूटने की होड़ मच गई.
जो मिला उसी में भर लिया तेल
लोगों में तेल लूटने की ऐसी होड़ मची थी कि उन्हें ये भी होश नहीं रहा कि उनके कपड़े खराब हो रहे हैं या वो खुद तेल में डूबर रहे हैं, वो तो बस सबकुछ भूलकर तेल लूटने में लगे रहे. हालांकि इस दौरान टैंकर के ड्राइवर ने बताया भी कि कच्चे पॉम ऑयल खाने के लायक नहीं है फिर भी लोगों ने उसकी एक ना सुनी और बस तेल लूटने में लगे रहे.
बता दें कि मुरैना में पाम ऑयल को रिफाइन कर सरसों तेल में मिलाने का कारोबार बड़े स्तर पर किया जाता है. ये ऑयल 20 से 25 रुपये प्रति लीटर बाजार से आता है, जो रिफाइनरी के बाद 90 से 100 रुपये प्रति लीटर बिकता है.