मुरैना। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे एक वाहन को जब्त किया है. गाड़ी से 1 लाख 41 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है. गाड़ी में 35 पेटी में अंग्रेजी शराब के पाउच मिले हैं. पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी और शराब को जब्त कर दिया है.
जिले भर में अवैध शराब के परिवहन और बेचने पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुरैना अंबा बाईपास से गुजरते हुए एक मारुति वैन को रोका और चेकिंग करने पर उस में अवैध शराब की 35 पेटी मिली. इन पेटियों में अंग्रेजी शराब के पाउच भरे हुए थे, प्रत्येक पेटी में 48 पाउच निकले. इस तरह पुलिस ने कुल 1 लाख 41 हजार 120 रुपए कीमत की अवैध शराब को जब्त किया है.
यूपी में जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत, फरार आरोपियों पर 50 हजार का इनाम
अवैध शराब ले जा रहे वाहन को आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई गई है. अवैध शराब ले जाते हुए पुलिस ने वाहन चालक शराब तस्कर को भी पकड़ा है और इससे शराब के परिवहन और तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पूछताछ की जा रही है. पुलिस तस्कर से पूछताछ के जरिए पूरा नेटवर्क का खुलासा करना चाहती है.