मुरैना। चम्बल संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से सुधार हो रहा है. अंचल में मरीजों के स्वास्थ होने का आंकड़ा अब 67 फीसदी है, जबकि अभी तक संभाग में इस बीमारी से सिर्फ दो की मौत हुई है. चम्बल संभाग के आयुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन दो मरीजों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है, वह पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.
चम्बल संभाग में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 77 है, जिनमें से मुरैना में 18, भिंड में 37 और श्योपुर में 22 संक्रमित मरीज विभिन्न आइसोलेशन सेंटर्स में इलाज ले रहे हैं. वहीं अभी तक अंचल में संक्रमित मरीजों की संख्या 206 तक पहुंच गई है, जिनमें से मुरैना जिले में 106, भिंड में 72 और श्योपुर में 28 लोग संक्रमित हुए हैं. हालांकि मुरैना और श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.
अंचल में जितने भी कोरोना संक्रमण का केस सामने आए हैं, उनमें से अधिकतर बाहर से यात्रा करके आए हैं. कोई दुबई, कोई ओमान तो कोई देश के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले मजदूरों की लॉकडाउन के बाद घर वापसी का है, जिसकी चपेट में पूरा संभाग आया था, लेकिन अब राहत भरी बात यह है कि यहां स्वास्थ होने वाले मरीज भी बड़ी तादात में हैं.