मुरैना। जनपद पंचायत कैलारस में मनरेगा के तहत मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराया जा रहा है. जिसके चलते गांव के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है, जिस पर कलेक्टर ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कलेक्टर के कहा कि मनरेगा में मशीनों से काम कराने पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन निर्माण कार्यों में मजदूरों को भी काम दिया जाना चाहिए. मशीनों और मजदूरों से काम कराने का एक अनुपात रहता है. जो मामला सामने आया है, वह जांच का विषय है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह है मजदूरों की शिकायत
जनपद पंचायत कैलारस के किरावली जदीद गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिए नये तालाब बनाए जा रहे हैं. एक तालाब की लागत 4 से 8 लाख रूपए है, लेकिन पैसा बचाने के लिये इसमें पूरा काम मशीनों से कराया जा रहा है. जिसकी वजह से मनरेगा के सहारे अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है.